सुगिरा में गाय दर दर भटकने पर मजबूर
जैतपुर विकास खण्ड के सुगिरा का मामला।
सुगिरा में गायों का बुरा हाल।
सुगिरा में गाय दर दर भटकने पर मजबूर।
सरकार के मनसूबों पर फेरा जा रहा पानी।
नहीं हो रहा सरकार के आदेशों का पालन।
गाय को हमारे देश में माता होने का मान हासिल है।
जैतपुर विकासखंड के सुगिरा गांव में गाय दर-दर भटकने को मजबूर हो गई है सुगिरा में गायों की हो रही है दुर्दशा,बता दें कि गाय को हमारे देश में माता होने का मान हासिल है और सरकार ने भी गायों को लेकर भारी भरकम धन राशि खर्च की है जिससे गायों का रहना खाना सुनिश्चित हो सके,लेकिन अब यह सब दिखाई नहीं दे रहा है अब तो लगता है कि गायों का भूसा जिम्मेदार खा गए,क्योंकि जैतपुर विकासखंड के सुगिरा गांव में अब गायों की दुर्दशा हो रही है। जिससे गायों को हाईवे पर ही रहना पड़ रहा है। गायों के हाईवे पर रहने से आए दिन कोई ना कोई अप्रिय घटना घटती रहती है लेकिन फिर भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ज्ञात हो कि जब चुनाव आते हैं तब गायों को लेकर खूब राजनीति होती है और चुनाव के बाद गायों को अपनी दुर्दशा पर छोड़ दिया जाता है फिर चुनाव के बाद जिम्मेदार अपनी मस्त नींद में सोते हुए दिखाई देते हैं।