5 सूत्री मांगों को लेकर ऐ डी ओ एस्टी को ज्ञापन सौंपा गया
*महोबा*
*पनवाड़ी विकाशखंड*
पनवाड़ी मनरेगा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश मनरेगा कार्मिक समाज संघ कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा वेलफेयर एसोसिएशन मनरेगा इंजीनियर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश खंड तकनीकी सहायक इंजीनियर एसोसिएशन मनरेगा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन का संयुक्त संगठन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को 5 सूत्री मांगों को ऐ डी ओ एस्टी को ज्ञापन सौंपा गया 5 सूत्री ज्ञापन को उल्लेख करते हुए बताया कि ग्राम विकास विभाग द्वारा मनरेगा कर्मियों मैं वर्तमान सरकार के प्रीति असंतोष व्यक्त किए जाने के प्रयोजनार्थ मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध जेम पोर्टल से नियुक्ति मेट चयन जैसे प्रतिकूल निर्देश निर्गत किए जाने व पूर्व से कार्यरत मनरेगा की समस्याओं का निस्तारण न किए जाने सहित दिनांक 12-05-2021 की वार्ता कार्यवृत्त न जारी किए जाने के कारण योजना क्रियान्वयन के विरत होने के सम्बन्ध में विकास खण्ड पनवाड़ीे के ऐ डी ओ ऐस्टी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ज्ञापन सौंपा गया के संबंधित मांग पत्र देते हुए एक दिवसीय अनशन जनपद स्तर पर किया जाएगा ज्ञापन तकनीकी सहायक ठाकुरदास कृष्ण सहादत अली बृजेंद्र मिश्रा संदीप मित्तल जितेश कंप्यूटर ऑपरेटर सहित पंचायत मित्र सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।