राठ में विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान युवक ने अधिशासी अभियंता पर लगाये गम्भीर आरोप
राठ में विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान युवक ने अधिशासी अभियंता पर लगाये गम्भीर आरोप।
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के मियाँपुरा इलाके के निवासी देवेन्द्र कुमार सक्सेना ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि, विभाग के द्वारा वर्ष 2019 में उनके ऊपर विद्युत चोरी का एक मुकदमा दर्ज होना दर्शाया गया है जिसकी उन्हें कभी कोई लिखित या मौखिक सूचना नही दी गई बताया कि, हमीरपुर से पुलिस जब आज उनके घर पर आई तब उन्हें मुकदमा दर्ज होने की बात पता चली जिसके बाद वह विद्युत विभाग में अधिशाषी अभियंता के कार्यालय जानकारी करने के लिए पहुंचे तो वहाँ पर मौजूद अधिशाषी अभियंता ने उनकी बात सुनने से इंकार करते हुए उनके साथ अभद्रता की। तथा मौजूद गार्डों से धक्के देकर उन्हें बाहर निकलवाया गया। बताया कि, राठ में तैनात विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता की कार्य प्रणाली बेहद ही संदिग्ध है। पीड़ित देवेन्द्र कुमार सक्सेना ने सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले में जाँच कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।वहीं मामले में विद्युत विभाग के अधिषाशी अभियंता विमल कुमार ने बताया कि, उक्त युवक के विरुद्ध धारा 138 बी का मुकदमा दर्ज है तथा उनके ऊपर लगाये गये आरोप निराधार हैं।