भांजे ने मामा को चाकू मारकर किया गम्भीर रूप से घायल
भांजे ने मामा को चाकू मारकर किया गम्भीर रूप से घायल।
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के सिकन्दरपुरा इलाके में एक नशेड़ी युवक ने अपने मामा के साथ मारपीट कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने राठ कोतवाली में घटना की तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। घायल व्यक्ति गुलाब सिंह पुत्र छिदामी निवासी सिकन्दरपुरा कस्बा राठ ने बताया कि, उसकी कोई सन्तान नही है, इस वजह से उसने सहारे के लिये अपने भांजे गोलू पुत्र रामऔतार अपने पास रख लिया था। बताया कि, उसका भांजा बुरी आदतों के लती है। बताया कि, उसका कस्बे के सिकन्दरपुरा इलाके में एक मकान बना हुआ है जिसे उसका भांजा अपने नाम पर कराने के लिये उस पर दबाव बना रहा है। बताया कि, देर शाम को उसका भांजा आया और मकान को उसके नाम करने के लिए कहने लगा जब उसने मकान नाम करने से मना कर दिया तो उसके भांजे ने उसके साथ मारपीट कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर घायल व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।