राठ विधानसभा क्षेत्र की चार ब्लाकों की सीटों को भाजपा प्रत्याशियों ने जीता
राठ विधानसभा क्षेत्र की चार ब्लाकों की सीटों को भाजपा प्रत्याशियों ने जीता
हमीरपुर जनपद में राठ विधानसभा क्षेत्र की चार ब्लाकों में से एक के निर्विरोध निर्वाचित होने बाद आज हुये शेष तीन ब्लाकों में भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कराई है।विधानसभा के चारों ब्लाकों में भाजपा की जीत पर भाजपाइयों में खुशी का माहौल है।
बताते चलें कि विगत 8 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पद के नामांकन में विधानसभा क्षेत्र की चार ब्लाकों में मुस्कुरा ब्लाक में वीरनारायण राजपूत उर्फ मुन्ना भइया निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे।जबकि गौहाण्ड ब्लाक में तीन व राठ तथा सरीला ब्लाक में दो-दो प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया था।
जिसमें आज हुये चुनाव में गौहाण्ड ब्लाक से भाजपा के अरविंद मुखिया ने 42 मत पाकर अपनी जीत दर्ज कराई।जबकि सपा के करन सिंह को 3 व निर्दलीय प्रत्याशी रामकुमार को 6 मत के साथ एक मत अनवैलित पड़ा।वहीं राठ ब्लाक में भाजपा की रामदुलारी ने 31 मत पाकर अपनी जीत दर्ज कराई।उनके प्रतिद्वंद्वी सपा की कल्पना को 13 मत के साथ एक अनवैलिड तथा एक मत नहीं पड़ा।इसके साथ ही सरीला ब्लाक में भाजपा की चंद्रिका देवी ने 32 मत पाकर अपनी जीत दर्ज कराई।उनकी प्रतिद्वंद्वी रही सपा की नीता सिंह यादव को 19 मत के साथ दो अनवैलिड व एक मत नहीं पड़ा।इस तरह लोगों में चर्चा है कि राठ विधानसभा की चारों ब्लाकों में भाजपा के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कराकर आगामी समय मे होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है।
इस दौरान भाजपा की क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी,जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, पूर्व सांसद व विधायक राजनरायन बुधौलिया सहित भाजपा के रविन्द्र शर्मा,मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी,अनुज सक्सेना, भाजयुमो जिला महामंत्री स्वदेश राजपूत,रामसेवक राजपूत,उदित त्रिपाठी, ब्रजेश गुप्ता,सागर सर्राफ आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।