पैसे माँगने व खून की जाँच ना करने पर महिलाओं ने जमकर काटा हंगामा,एल टी को सीएचसी गेट पर घेरा
पैसे माँगने व खून की जाँच ना करने पर महिलाओं ने जमकर काटा हंगामा,एल टी को सीएचसी गेट पर घेरा।
हमीरपुर जनपद की राठ सीएचसी में आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर अपनी जाँच कराने पहुँची आधा सैकड़ा गर्भवती महिलाएं। महिलाओं ने हीमोग्लोबिन की जांच न होने पर बताया कि, बगैर खून की जांच किए उनका महिला अस्पताल में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होता है। खून की जांच न होने से महिलाएं भड़क गई और हंगामा काटने लगी। अफरा तफरी का माहौल हो गया। एक घंटे तक हंगामा होने पर ड्यूटी पर तैनात डा.अजय चौरसिया मौके पर पहुंचे। उन्हें बसेला गांव की आशा बहू भान कुमारी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन खून जांच के एवज में 50 रुपए की मांग कर रहा है। जो सुविधा शुल्क दे रहा है उसके खून की जांच की जाती है अन्य लोगों को लौटा रहा है। इस बात पर डॉ अजय चौरसिया ने लैब टेक्नीशियन बी.एन. नागर को फटकार लगाई। कुल्हैंडा गांव की संगीता, बसेला गांव की पूजा, प्रीति, भारती, सर्वेश, साक्षी, कविता, अनसूईया, औंता गांव की रिंकी और कैंथा गांव की पुष्पा आदि गर्भवती महिलाओं को खून की जांच से वंचित रहना पड़ा। इसके बाद जब लैब टेक्नीशियन सीएचसी गेट से बाहर जाने लगा तो सीएचसी के गेट पर मौजूद दर्जनों महिलाओं ने उसे घेरकर जमकर खरीखोटी सुनाई। हंगामा होते देख डॉ अजय चौरसिया ने निजी पैसे से रिजल्ट मंगा कर महिलाओं को खून की जांच का आश्वासन दिया तब जाकर महिलाओं को गुस्सा शांत हुआ।