कम्यूनिटी डेवेलपमेंट स्पेशलिस्ट (सीडीएस) पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन पात्र हैं जिन्होंने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ली हो और मैट्रिक स्तर तक पंजाबी भाषा पढ़ी हो या राज्य के भाषा विभाग द्वारा आयोजित पंजाबी भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

वहीं, इंफॉर्मेशन एजुकेशन एवं कम्यूनिकेशन (आईईसी) स्पेशलिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मास कम्यूनिकेशन या जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है और मैट्रिक स्तर तक पंजाबी भाषा पढ़ी हो या राज्य के भाषा विभाग द्वारा आयोजित पंजाबी भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

 

जबकि, ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर-कम-कम्यूनिटी फैसिलिटेटर पदों के लिए ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री ली हो और मैट्रिक स्तर तक पंजाबी भाषा पढ़ी हो या राज्य के भाषा विभाग द्वारा आयोजित पंजाबी भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।