तेज रफ्तार ओवरलोड डग्गामार वाहन के पलटने से सात लोग हुए गम्भीर रूप से घायल। घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के गहरा चौकी के पास की है।
तेज रफ्तार ओवरलोड डग्गामार वाहन के पलटने से सात लोग हुए गम्भीर रूप से घायल। घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के गहरा चौकी के पास की है।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के गहरा चौकी इलाके में आज दिन में एक तेज रफ्तार सवारियों से भरा डग्गामार वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे डग्गामार वाहन के अंदर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। तभी वहां मौजूद लोगों ने मदद कर डग्गामार वाहन में फँसे सभी लोगों को बाहर निकाला। हुए हादसे में सात लोग घायल हो गये जिन्हें सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के द्वारा सभी घायलों को राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गाँव से लगभग एक दर्जन से अधिक सवारियां भरकर एक डग्गामार वाहन राठ की ओर आ रहा था तभी। रास्ते में गहरा चौकी के पास उक्त डग्गामार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमे सवार तिजिया पत्नी रामाधीन, जागेश्वर पुत्र खलक सिंह ,रूपेंद्र पुत्र रामचरण, पवन पुत्र सुकन्दी , सुकन्दी पुत्र गोविन्ददास, अनिल कुमार पुत्र हरीराम पाल निवासी सरसेड़ा व इंद्रजीत पुत्र जियालाल निवासी ग्राम धनौरी गिरकर घायल हो गये जिन्हें इलाज हेतु राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।