कटनी मिशन चौक से चाडंक चौराहे की सड़क बनी नासूर स्थानीय वासियों ने किया चकाजाम : – परेशान जनता बैठी सड़कों पर
कटनी मिशन चौक से चाडंक चौराहे की सड़क बनी नासूर स्थानीय वासियों ने किया चकाजाम : – परेशान जनता बैठी सड़कों पर
समाज सेवी मंजूषा गौतम———————— कटनी की सड़कें आम जनता के लिए नासूर बनती जा रही हैं। आमजन को कितनी मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन मिशन चौक से लेकर चांडक चौराहे तक तो रोड के ये हालात है कि रोड तो नजर नहीं आती है सिर्फ गढ्ढे ही दिखाई देते हैं। और खासकर थोडा़ सी भी बारिश हुई तो फिर गढ्ढे भी दिखाई नहीं देते हैं। जिसके कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। इसके पहले भी एक बार चकाजाम स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया था जिसमें आशवासन दिया गया था कि सड़कों को ठीक करा दिया जायेगा। लेकिन वादे तो वादे बनकर रह गए। नगर निगम के इसी रवैये के कारण एक बार फिर स्थानीय लोगों ने पूरी ताकत के साथ मिलकर आवाज उठाई ।मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन समाज सेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी दी कि जन आको्श इतना बढ़ गया कि आज इसी वजह से आज सोमवार के दिन स्थानीय लोगों ने मिलकर दोबारा चकाजाम किया । ताकि प्रशासन के आला अधिकारियों के कानों तक बात पहुंचे। मंजूषा गौतम ने बताया कि चकाजाम के समय नगर निगम डिप्टी कमिश्नर अशफाक कुरेशी जी और नगर निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर सभी लोगों की बातो को सुनकर के सभी को आशवासन दिया है कि तत्काल सड़क सुधार का कार्य किया जायेगा। इसमे इंद्र मिश्रा, उमाकांत बांगर,राजैन्द्र गौतम,भसीम वेग,लकी, अभय गौतम,प्रदीप त्रिवेदी, पंकज मिश्रा, अभिलेख तामक्रर, डल्लू, बब्लू ता्मकर,मोनू ,ओमप्रकाश बर्मन, पप्पू रैकवार, डब्बू डेंगरे, जूनियर विराट गौतम,गोलू,इंद्र मिश्रा,करण मिश्रा, बिट्टू गुप्ता, उपेन्द्र सिंह,काली,निक्की खान,अजय सरावगी,राजा खान, पप्पू सेन, संदीप खटीक ,बूटी ठाकुर, राहुल बर्मन, गौतम,नीरज रजक,संजय राय,मुकेश कुमार, उमाकांत बांगर , राजेन्द्र गौतम, भसीम वेग,लकी,अभय गौतम , प्रदीप त्रिवेदी,पंकज मिश्रा, अभिलेख ताम्रकार,बल्लू,बब्लू ताम्रकार,मोनू, ओमप्रकाश बर्मन, पप्पू रैकवार,डब्बू डेंगले, जूनियर विराट गौतम,गोलू, काफी जनसंख्या में लोग शामिल रहें।
मीडिया रिपोर्टर-शैलेन्द्र पयासी युवा लेखक पत्रकार विजयराघवगढ़ (कटनी) मध्यप्रदेश