महिला ने ससुरालीजनों पर लगाया घर से निकालने व मारपीट करने का आरोप
महिला ने ससुरालीजनों पर लगाया घर से निकालने व मारपीट करने का आरोप
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के टीकुर गाँव में शादी के 14 साल बीतने के बाद बच्चे न होने का ताना देकर ससुरालियों ने महिला को घर से निकाल दिया और उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली। महिला परिजनों के साथ राठ कोतवाली पहुंची और ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी संध्या ने बताया कि, राठ कोतवाली क्षेत्र के टीकुर गांव निवासी मुकेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ दान दहेज देकर 14 साल पहले शादी हुई थी। शादी के 10 साल तक ससुरालियों का प्यार मिला। लेकिन बच्चे न होने का ताना देकर प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ समय बाद पति बुरी आदतों का लती हो गया और मारपीट करने लगा। इसकी शिकायत भाई और मां से की तो भाई ससुराल आए और समझाया पंचायत भी हुई। कुछ दिन ठीक तरह से रखने के बाद फिर से प्रताड़ित किए जाने लगा। 21मई 2021 को मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। वह मायके आकर रहने लगी। चोरी-छिपे पति मुकेश कुमार ने जनपद महोबा के बैंदों गांव की एक लड़की से 1 जुलाई 2021 को विवाह रचा लिया। पीड़ित महिला कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर ससुराली जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।