युवक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर मृतक के परिवार ने हिंदू युवा संगठन के साथ एसडीएम व सीओ को दिया ज्ञापन

युवक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर मृतक के परिवार ने हिंदू युवा संगठन के साथ एसडीएम व सीओ को दिया ज्ञापन।

हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले में बीते 15 दिन पहले एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला था। परिजनों ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर तेजाब डाल उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ उपजिलाधिकारी और सीओ को शिकायती पत्र देकर घटना की जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है।
सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी मृतक की बहन छाया अनुरागी पुत्री पंचम अनुरागी ने एसडीएम व सीओ को दिये प्रार्थना के माध्यम से बताया कि बीते 17 जून को उसके माता-पिता व भाई ईट भटटों में मजदूरी के लिये गये थे। घर पर उसका छोटा भाई रविंद्र अकेला था। 19 जून की सुबह उसके पिता ने भाई को फोन किया। लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ। बताया कि फोन रिसीव न होने से उसके माता-पिता व बड़ा भाई घर आये और दरवाजा खटखटाया। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। बताया कि वह लोग मकान के पीछे से खपरैल पर चढ़कर अंदर गये। अंदर जाते ही देखा कि उसका छोटा भाई रविंद्र खूंटी पर बेल्ट के सहारे टंगा था। बताया कि उसके मुंह, हाथ-पैर, पीठ तेजाब से जली हुई थी। आरोप लगाया कि मोहल्ले के कुछ लोगों ने रंजिशन के चलते उसके भाई की हत्या कर उसे टंगा है।
बताया कि उसके भाई ने मोहल्ले की एक महिला को तीन हजार रुपये में फोन गहना रखा था। कुछ दिन बाद उसका भाई फोन उठाने गया तो उन्होने फोन देने से इंकार कर दिया। आरोप लगाया कि जिसके चलते उक्त लोगों ने उसके भाई के ऊपर तेजाब डालकर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। आरोप लगाया कि उसके पिता ने थाने में उक्त लोगों के विरूद्ध तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं है। आज हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष बृजेश खरे, अमर सक्सेना, रामसिंह, आकश सोनी, राजू शर्मा, हरीसिंह, अखिलेश, रामपाल सिंह, लकी अग्रवाल सहित परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *