देशभक्ति का झूठा राग अलापने वाली भाजपा सरकार शहीदों के परिवार के साथ भी कैसा सलूक कर रही है-संजीव सिंह

देशभक्ति का झूठा राग अलापने वाली भाजपा सरकार शहीदों के परिवार के साथ भी कैसा सलूक कर रही है-संजीव सिंह।
__________________________________________
योगी जी तो खुद कई क्रिमिनल केस के आरोपी हैं-संजीव सिंह।
__________________________________________
कांग्रेस सरकार आने पर क्राइम पूरी तरह कण्ट्रोल किया जाएगा-संजीव सिंह।
__________________________________________

संजीव कुमार सिंह राष्ट्रीय नेता भारतीय राष्ट्रीय काँगेस, आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के उत्तर प्रदेश पर्यवेक्षक ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के दावेदार 2024 लोकसभा चुनाव, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट इन दिनों प्रयागराज सुल्तानपुर क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे प्रशिक्षण शिविर चला कर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए तैयार कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रयागराज और सुल्तानपुर मे सम्बोधित किये और प्रशिक्षित किये। अगामी चुनाव मे कार्य करने के गुण सिखाये। जिससे सभी जिलों में कांग्रेस नेता व कार्यकर्त्ता उत्साहित दिख रहे हैं। संजीव सिंह ने कहा है कि 2022 मे कांग्रेस की सरकार बनेगी।
कहा है कि यूपी मे शिक्षा मे सुधार किया जाएगा 5 लाख नए शिक्षको की भर्ती करवाएंगे। सभी जिलों मे आधुनिक हॉस्पिटल खोलकर चिकित्सको की भर्ती होगी। यूपी मे 10 नए मेडिकल और 20 नए इंजीनियरिग् कॉलेज ,10 लॉ कॉलेज 10 MBA और एच् एम ए प्रोफेशनल कॉलेज और 10 नए आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। एक लाख नए पुलिस की बहाली होगी 35 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण रहेगा। सजीव सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सरकार आने पर क्राइम पूरी तरह कण्ट्रोल किया जाएगा योगी जी तो खुद कई क्रिमिनल केस के आरोपी हैं साक्ष्य संलग्न है कांग्रेस सरकार बनने पर ही उत्तरप्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा ।
देशभक्ति का झूठा राग अलापने वाली भाजपा सरकार शहीदों के परिवार के साथ भी कैसा सलूक कर रही है अगर यह जानना है तो आगरा के वीर सपूत कौशल रावत जो पुलवामा हमले में शहीद हुए थे, उनके परिवार जनों से पूछिए, सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी शहीद परिवार जनों ने सरकार पर अपमान करने का भी आरोप लगाया है।
सजीव सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सिर्फ जुमलेबाज पार्टी है। यह देश विरोधी ताकतों से मिली हुई बीजेपी सिर्फ वोट लेते वक्त शहीदों का नाम उपयोग करती है। वाकी इनका किसी के दुख से कोई लेना देना नहीं है।
गरीब हो या अमीर हो, कांग्रेस में एक खासियत है। आप भी जी और हमें भी जीने दो।
सभी जाती धर्म के लिए अमृत के सामान है कांग्रेस आजादी से अबतक कांग्रेस है तो देश मे गंगा जमुनी तहजीब बचा हुआ है।
बीजेपी सिर्फ बर्बादी दंगा नफ़रत कि राजनीति करती हैं।
जन आंदोलन कांग्रेस के पक्ष मे एक होकर 2022 और 2023 और 2024 मे होने व्सले सभी चुनावो मे कांग्रेस के पक्ष मे वोट करेंगे तभी बीजेपी जैसी धोखेबाज और जुमलेबाज पार्टी से आम जनता को राहत मिलेगी। यह सब सजीव सिंह ने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!