कबरई में दबंगों के हौसले बुलंद थाने के बगल में बीते रोज घटना को दिया अंजाम बाल बाल बचे समाजसेवी के पुत्र
कबरई में दबंगों के हौसले बुलंद थाने के बगल में बीते रोज घटना को दिया अंजाम बाल बाल बचे समाजसेवी के पुत्र
️
घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आए घटना करने वाले
महोबा जनपद के थाना कबरई मे प्रदीप सिंह पुत्र मंगल सिंह अपने एक साथी के साथ बांदा चौराहा की तरफ से कबरई मार्केट की तरफ गणेश चाट भंडार जो थाना कबरई के बगल में है वही प्रदीप सिंह अपने साथी के साथ चाट खाने जा रहे थे कि वहीं पर पहले से घात लगाए बैठे कुछ दबंग एक होकर अचानक प्रदीप सिंह के ऊपर देसी तमंचे से फायर करना चाहा तो कापूस मिस हो जाने के कारण बाल बाल बचे प्रदीप सिंह वहीं पर ग्रामीणों को एकत्रित होते हुए और पुलिस को देखते हुए दबंग वहां से फरार हो गए प्रदीप सिंह ने थाना कबरई में तहरीर देते हुए बताया कि (1)उमेश कुशवाहा पुत्र मैकू कुशवाहा आजाद नगर कबरई (2)मोहित कुशवाहा पुत्र मैकू कुशवाहा आजाद नगर कबरई (3) दीपू शर्मा पुत्र मुन्ना शर्मा आजाद नगर कबरई इनके तीन अन्य और साथी नाम अज्ञात ने प्रदीप सिंह के ऊपर देसी तमंचा के बल पर हमला कर दिया और जान से मारने की कोशिश की वही कबरई थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है 147.148.149.307.504.506. और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई कई जगह धरपकड़ अभियान भी चलाया गया बड़ा सवाल ये उठता है कि इतनी गंभीर धाराओं में मुकदमा लगे होने के बाद 24 घंटे बाद भी पुलिस के हां खाली क्या आरोपियों को किसी सत्ताधारी नेता का संरक्षण या गुलाबी गांधी पर चल रहा है खेल पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है और पूर्व में भी इनके ऊपर दबंगों द्वारा हुआ था हमला इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महोबा पुलिस अधीक्षक को आदेश भी पारित किया था सुरक्षा मुहैया कराने का वह भी आज जस का तस बनी हुई है पीड़ित परिवार ने सुरक्षा मुहैया कराने की फिर से की है मांग
बिहारीलाल गाडगे