उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर भी नहीं सुनी पीड़ित परिवार की अधिकारियों ने
*उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर भी नहीं सुनी पीड़ित परिवार की अधिकारियों ने*
*दबंग के खौफ से पूरा परिवार 1 माह से घर के अंदर कैद*
*दबंग जबरन मकान खाली कराने का बना रहा दबाव*
*गुलाबी गांधी के गठजोड़ से दबंग दे रहा है पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी,* – *वही पीड़ित परिवार शिकायती पत्र में कर रहा उल्लेख*
*महोबा जिले के थाना कबरई झलकारी बाई मोहल्ला में एक परिवार लगभग 1 माह से लगातार घर के अंदर रहने को मजबूर है,क्योंकि सिद्धार्थ के पूरे परिवार को उनके सगे चाचा अतुल सिंह से जान माल का खतरा है, क्योंकि उनके सगे चाचा अपने सगे भाई के मकान को हड़पने के लिए लगातार अपने भाई के बच्चों पर जुल्म और जास्ती कर रहे हैं ,यहां तक की भाई का परिवार मारे दहशत के अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है ,क्योंकि अगर उनके भाई के बच्चे और पत्नी घर से बाहर निकलते हैं तो उनका भाई और उनकी पत्नी और अन्य तीन चार महिलाएं मिलकर कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं इसलिए वह परिवार लगातार एक महीने से घर के अंदर सहमा और डरा रह रहा है यहां तक की उस परिवार के सगे चाचा अतुल सिंह ने नल का कनेक्शन लाइट का कनेक्शन कटवा दिया है की वह परिवार घर के भीतर एक एक पानी की बूंद के लिए तरस जाए और तो और उस परिवार की सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्ड भी चाचा की हिमायत करते नजर आ रहे हैं*
*गौरतलब हो कि कबरई के मोहल्ला झलकारी बाई मैं एक परिवार लगातार लगभग 1 महीने से घर के अंदर डरा सहमा सा बना हुआ है क्योंकि पीड़ित सिद्धार्थ के चाचा अपने भाई के मकान को हड़पने के लिए लगातार अपने भाई के बच्चों पर जुर्म और जाति कर मकान खाली कराना चाहते हैं और उस पर कब्जा कर मकान हड़पना चाहते हैं, इसलिए अधिकारियों और कर्मचारियों का आना जाना उस मकान में लगा हुआ है ,और तो और अधिकारी और कर्मचारी पीड़ित परिवार को ही परेशान कर रहे हैं, जिससे पीड़ित परिवार परेशान हो जाए और वह घर से बाहर निकल जाए जिससे पीड़ित परिवार के चाचा उस मकान पर आसानी से कब्जा कर ले वही हम आपको बता दें की पीड़ित परिवार ने कबरई थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उप महा निरीक्षक और योगी पोर्टल सहित पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है पर अभी तक पीड़ित के पक्ष के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता साफ देखी जा रही है,*
*वहीं हम आपको बता दें कि पीड़ित पक्ष अपनी पीड़ा को लेकर महिला थाना अध्यक्ष और कोतवाली प्रभारी महोबा को प्रार्थना पत्र देने 28 -6 -2021 को कोतवाली गएे थे पर कोतवाली मैं उनका शिकायत पत्र लेने से साफ मना कर दिया और कहा कि आप का मामला कबरई थाने का है इसीलिए आप कबरई थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराएं और पीड़ित पक्ष अपनी पीड़ा को लिए अपने घर की ओर निराश हो कर चला गया, यह है ,हमारे जनपद की पुलिस जो पीड़ित अपनी पीड़ा को लेकर दूसरे थाने से अगर जिले पर आता है तो उसके साथ भेदभाव किया जाता है अब पीड़ित न्याय के लिए कहां जाए यह एक सोचनीय विषय है*
*सूत्रों की माने तो कानपुर देहात में पीड़ित परिवार के चाचा अतुल सिंह ने कई दुकानें बना रखी है वह भी दुकान भाइयों के हिस्से पर आती है यहां तक कि सूत्र बताते हैं की हमीरपुर में जो मकान है उसमें भी भाइयों का हिस्सा है पर सभी जगह का मालिकाना हक दार बनना चाहते हैं और सारी जमीन हड़पने के इरादे से अपने भाई के परिवार को परेशान कर घर से निकालना चाहते हैं और मकान पर कब्जा करना चाहते हैं इसी कब्जे को लेकर लगभग 1 महीने से लगातार पीड़ित परिवार घर के अंदर जीने को मजबूर है*
*क्या कहते हैं जिम्मेदार*
*वहीं हमने इस विषय पर उप जिला अधिकारी महोबा से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि यह सिविल का मामला है वहीं उन्होंने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए कहा*
*अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित को न्याय कब मिलेगा*
बिहारीलाल गाडगे