ग्रामीण ने भूमाफियाओं पर लगाया फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने का आरोप
ग्रामीण ने भूमाफियाओं पर लगाया फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने का आरोप।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के ईटायल गाँव में फर्जी दस्तावेज तैयार कर नाबालिग को बालिग दिखाकर दबंगों ने उसकी कीमती जमीन का बैनामा करा लेने से परेशान नाबालिग के पीड़ित चाचा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुये मामले की जांच कर दबंगों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
थाना राठ क्षेत्र के ग्राम इटायल निवासी मातादीन पुत्र बालादीन ने थाने सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है कि उसके भाई बलवीर की मृत्यु एक दुर्घटना में हो गयी थी। उसने बताया है कि उसके भाई के जीवन काल में ही भाई की पत्नी ऊषा मुस्करा थाने के ग्राम कधौली निवासी किशोरी लाल के साथ रहने लगी थी और भाई के पुत्र भारत को भी अपने साथ ले जाकर उसका नाम अमित कुमार रख दिया था। उसने बताया है कि भाई की मृत्यु के पश्चात उसकी जमीन पुत्र भारत के नाम आ गयी थी। जिसकी वर्तमान समय में कीमत लाखों रूपयें की है। उसने आरोप लगाया है कि नगर के एक दबंग की नियत उस जमीन पर खराब हो गयी और उसने कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर नाबालिग को बालिग दिखाकर भारत की जमीन का बैनामा करा लिया है। पीड़ित चाचा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुये मामले की जांच कर जालसाजों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।