बिना रजिस्ट्रेशन व मानकों की अनदेखी कर कस्बे में संचालित हैं बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई की दुकानें
बिना रजिस्ट्रेशन व मानकों की अनदेखी कर कस्बे में संचालित हैं बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई की दुकानें।
हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में दर्जनों की संख्या में संचालित बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर की दुकानों के ज्यादातर संचालक बगैर रजिस्ट्रेशन के ही शासन को लाखों रुपये के राजस्व की चपत लगाकर अपनी दुकानों का संचालन कर रहे हैं।इस सब के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।जिससे इनके हौसले बुलंद हैं।
बताते चलें कि नगर में जगह-जगह बिल्डिंग मेटीरियल सप्लायर की दुकान खुली है।जिनमें ज्यादातर दुकानों का रजिस्ट्रेशन नहीं है।जिसके कारण इन दुकानों के संचालक राजस्व की चोरी कर कम दामों में ईंट गम्मा,सीमेंट,सरिया व गिट्टी की खरीद कर उन्हें ऊँचे दामों में लोगों को बेंचते हैं।ये संचालक खुले आम मुख्य सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण कर कर वहां अपनी सामग्री डाले रहते हैं।इससे आयेदिन लोगों को जाम की स्थिति से भी जूझना पड़ता है।कई बार तो प्रशासनिक अधिकारी भी इस जाम में फंस जाते हैं।लेकिन उनके द्वारा कभी इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई।जिससे इनके हौसले बुलंद हैं और वे धड़ल्ले से अपने अवैध दुकानों का संचालन कर अधिकारियों को खुली चुनौती दे रहे हैं।