तेईया सपरार बांध प्रखंड झांसी तीन वर्ष से सूखा पड़ा है-क्षेत्र में सिंचाई का संकट विकराल
तेईया सपरार बांध प्रखंड झांसी तीन वर्ष से सूखा पड़ा है-क्षेत्र में सिंचाई का संकट विकराल
चंद्रपाल अनुरागी
महोबकंठ/उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सीमा सटा तेईया सपरार बांध प्रखंड झांसी जो महोबा जिला के अंतर्गत आता आज पूर्ण रूप से वारिस न होने के कारण सूख गया है ।
जिसके चलते पनवाड़ी ब्लॉक के 20 गांवों की सिचाई व्यवस्था वाधित है।
व खेती की सिंचाई न होने के कारण अधिकांश किसान खेती छोड़ कर दूर दराज के क्षेत्रों में काम की तलाश में चले गए हैं ।
लोगों ने कई वार क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से इसमें तेईया लहछूरा बांध केनाल डालने की मांग की किन्तु आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
किसानों को इस बांध का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।