भू माफिया कर रहे गोरहारी गांव के अमर शहीद अंत्येष्टि स्थल पर कब्जा
भू माफिया कर रहे गोरहारी गांव के अमर शहीद अंत्येष्टि स्थल पर कब्जा
भू माफियाओं की गिद्ध नजर खाती जा रही है अमर शहीद के अंत्येष्टि स्थल को
भू माफिया शहर से लेकर गांव तक मठ मंदिर और सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए गड़ाए अपनी गिद्ध नजर
देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीद की समाधि झटपटआ रही है कब्जा धारक भू माफियाओं के चुंगल से निकलने के लिए
अमर शहीद के परिवार जन लगा रहे हैं गणेश परिक्रमा प्रशासन के अधिकारियों की
महोबा जिले के ग्राम गौरहरी चरखारी विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गौरहरी निवासी अमर शहीद पं० भवानीदीन मिश्रा की समाधि स्थल पर भूमाफियाओं ने कब्जा जमा लिया है। प्रशासन के राजस्व अधिकारी भी पैमाईश कर चुके है, लेकिन दबंग भूमाफियाओं के आगे सरकारी दावे बौने साबित हो रहे है*
*गौरतलब हो कि अमर शहीद पं० भवानीदीन ग्राम गोरहरी के मूल निवासी है तथा स्वतन्त्रा संग्राम की लड़ाई मे शामिल होकर अपने देश के लिए जान न्योछावर कर चुके हैं। देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाने में शहादत पाने वाले अमर शहीद के परिवारीजनों को आज दबंग भूमफियाओं से उनकी ही समाधि स्थल की जमीन को खाली कराने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है ,तथा प्रशासन भी ऐसे भूमाफियाओं के विरूद्ध सीधे कार्यवाही नही कर रहा है। वही स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी के वंजश पं० योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि गौरहरी स्थित समाधि स्थल भूलेख खतौनी में भी पं० अमर शहीद भवानीदीन मिश्रा के नाम अंकित है। वही अवैध कब्जा को हटवाने के लिए प्रशासन से अमर शहीद पंडित भवानी दीन के परिवारजनों ने सहयोग मांगा तो मौके पर प्रशासन के राजस्व अधिकारी नाप तौल कर कब्जा धारक को अवैध कब्जा हटाने के लिए उन्होंने कहा लेकिन इसके बाद भी कब्जा धारक ने अमर शहीद पंडित भवानी दीन की अंत्येष्टि स्थल से अपना कब्जा नहीं हटाया और शहीद के परिवार ने दोबारा प्रशासन से न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई पर प्रशासन के अधिकारी कुंभकरण निद्रा पर सोते हुए नजर आ रहे हैं ,क्योंकि जिस संविधान की वह कसम लेकर आए थे उस संविधान को आजादी दिलाने वाले अमर शहीद पंडित भवानी दीन मिश्रा का योगदान कहीं ना कहीं समाधि स्थल से जुड़ता है अगर यही आलम शासन और प्रशासन पर बैठे हुए अधिकारी दिखाते रहे तो भू माफियाओं के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते चले जाएंगे
अब देखने वाली बात यह होगी की अमर शहीद स्थल को कब मुक्ति मिल पाएगी भू माफिया से
बिहारीलाल गाडगे