दंबग के खौफ से एक माह से नहीं निकल पा रहा पीड़ित परिवार, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मासूम*
*दंबग के खौफ से एक माह से नहीं निकल पा रहा पीड़ित परिवार, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मासूम*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*जबरन मकान खाली कराने का बना रहे दबाव*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*प्रशासन के कुछ अधिकारी गुलाबी गांधी के गठजोड़ से कर रहे दबंग का सपोर्ट*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक तक लगा चुका है गुहार पीड़ित*
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀
*जिला महोबा के थाना कबरई मोहल्ला झलकारी बाई निवासी सिद्धार्थ पुत्र अजय सिंह ने 2- 6- 2021 को अपने चाचा अतुल सिंह और एक पत्रकार के विरुद्ध मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायती पत्र में साफ उल्लेख किया था ,कि मेरे चाचा अतुल सिंह मुझे मेरे परिवार सहित जबरन हमारे घर से निकालना चाहते हैं, और मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, शिकायत में यह भी उन्होंने कहा की मेरे पिता की संपत्ति मैं जबरन कब्जा करना चाहते हैं , वही झलकारी बाई निवासी सिद्धार्थ पुत्र अजय सिंह ने योगी पोर्टल के बाद थाना कबरई मैं ,मां की दबंगों द्वारा उंगली काटने की तहरीर भी दी थी ,तहरीर के देने के बाद थाना अध्यक्ष ने शिकायत को नजरअंदाज करते हुए उल्टा शिकायतकर्ता के घर जाकर उसे धमकाया और साथ ही शिकायत करता को घर छोड़ने कहां ,जिसको लेकर शिकायतकर्ता और उसका परिवार भयभीत हो गया , फिर सिद्धार्थ ने पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया इसके बाद भी शिकायतकर्ता की एक नहीं सुनी गई जिस से हताश होकर शिकायतकर्ता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को शिकायत की फिर भी आज तक शिकायतकर्ता की किसी ने नहीं सुनी ,वही पीड़ित परिवार इतना सदमे और दहशत में है ,कि वह लगभग 28 दिन बीत जाने के बाद भी घर से नहीं निकल रहा है, यहां तक की दबंग अतुल सिंह ने उसके दरवाजे पर कुछ लोगों को पहरे के रूप में लगा रखा है, जिससे सिद्धार्थ और उनके परिवार को जान का खतरा अधिक बढ़ गया है शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है ,कि योगी पोर्टल के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक पुलिस उपमहानिरीक्षक कबरई थाना प्रभारी सहित अधिकारियों से शिकायत की है पर अभी तक शिकायत पर कोई भी दबंग के ऊपर कार्रवाई अमल पर नहीं लाई गई उल्टा अधिकारियों के द्वारा मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है, यहां तक की दबंग ने गुलाबी गांधी के गठजोड़ से अधिकारी भी दबाव बनाने के लिए मकान पर पहुंच रहे है ,वही शिकायतकर्ता का पूरा परिवार 28 दिन से लगातार पानी की एक-एक बूंद को तरसता हुआ दहशत में जी रहा है*
*अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित परिवार को न्याय कब मिलेगा*
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀
*बिहारीलाल गाडगे