India Coronavirus News Updates: लगातार दूसरे दिन 75 हजार से ज्यादा नए मामले, करीब 26 लाख हुए ठीक

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 75 हजार के ऊपर रहा है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 60 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, जिसकी वजह से ठीक होने वालों की संख्या 25.83 लाख के पार पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ो के मुताबिक बीते चौबीस घंटे के दौरान 77,266 नए संक्रमित केस मिले हैं और कुल मामलों की संख्या 33 लाख 87 हजार 501 हो गया है। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें से 25 लाख 83 हजार 948 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। यह संख्या वर्तमान में सात लाख 42 हजार 23 सक्रिय मामलों से तीन गुना से भी ज्यादा है। कोरोना महामारी के चलते अब तक देशभर में 61,529 मरीजों की जान भी जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना से जान जाने की दर घटकर 1.82 फीसद पर आ गई है। वहीं ठीक होने की दर 76.28 फीसद हो गई है। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 22 फीसद से नीचे चला गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के मुताबिक, गुरूवार को कुल 9,01,338 सैंपल की जांच की गई थी। अब तक देश में करीब 3.94 करोड़ सैंपल की जांच हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना जांच के लिए 1,550 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। इनमें 993 सरकारी और 557 निजी प्रयोगशालाएं हैं।

भारत में संक्रमितों की संख्या ने सात अगस्त को 20 लाख और 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना के कारण जितनी मौतें हुई हैं, उनमें से 70 फीसद से ज्यादा मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। अब तक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 23,444 लोगों ने जान गंवाई है। तमिलनाडु में 6,948 और कर्नाटक में 5,232 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

मंत्रालय के मुताबिक, ठीक होने की दर सबसे ज्यादा दिल्ली में है। यहां 90 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में ठीक होने की दर 85 फीसद, बिहार में 83.80 फीसद, गुजरात में 80.20 फीसद, राजस्थान में 79.30 फीसद और असम व बंगाल में 79.10 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *