भैंसों की चोरी करने आए बदमाश ग्रामीणों के घेरने पर लोडर को छोड़कर भागे, ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
भैंसों की चोरी करने आए बदमाश ग्रामीणों के घेरने पर लोडर को छोड़कर भागे, ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी।
हमीरपुर जनपद में चिकासी थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के जंगल में तीन बदमाश लोडर गाड़ी से भैंसों की चोरी करने के लिए आए हुए थे लेकिन ग्रामीणों के द्वारा घेर लिये जाने पर बदमाश तमंचा दिखाते हुए लोडर गाड़ी को छोड़कर जंगल की ओर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने चिकासी पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची चिकासी थाना पुलिस ने लोडर गाड़ी को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने भी चोरों के विरुद्ध चिकासी थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
ग्रामीण ग्रामीण नरेंद्र पाल निवासी ग्राम अमरपुरा , महावीर व बृजलाल निवासी ग्राम बिलगांव डांडा ने चिकासी थाने में तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र में लगातार बीते कुछ दिनों से भैंसे चोरी हो रही है। तथा उन लोगों की भी भैंसों की चोरी हो चुकी है। नरेंद्र पाल ने बताया कि, इसी माह की 22 जून को उसकी चार भैंसे चोरी हुई थी वही बिलगांव डांडा निवासी ब्रजलाल की भी 9 भैंसों की चोरी हुई थी तथा महावीर की भी 5 भैसों की चोरी हुई थी। भैंसों की लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण आशंकित थे। आज शनिवार को उन्होंने भैंसों की चोरी करने आये तीन बदमाशों को लोडर गाड़ी के साथ पकड़ लिया।
बता दें कि जिस समय ग्रामीणों ने लोडर में बैठे बदमाशों को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो ग्रामीणों को देखकर लोडर सवार बदमाश तमंचा लहराते हुए जंगल की रास्ता से भाग खड़े हुए मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोडर को अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़े गये लोडर गाड़ी नंबर 95 टी
5033 कि जब चेकिंग की तो गाड़ी में से 5 रस्सी दो चाकू एक डायरी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बरामद हुए हैं। मामले में पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।