प्राचार्य डॉ रोहित सिंह राजवात ने जन्मदिन पर 12वीं तो उपेंद्र तोमर ने 10 वीं बार रक्तदान कर बचाई मासूम युवक और डायलेसिस पेशेंट की जान
बिवांर (हमीरपुर)
*प्राचार्य डॉ रोहित सिंह राजवात ने जन्मदिन पर 12वीं तो उपेंद्र तोमर ने 10 वीं बार रक्तदान कर बचाई मासूम युवक और डायलेसिस पेशेंट की जान*
जनपद हमीरपुर निवासी समाजसेवी एक ऐसे नवयुवक जो एक कुशल शिक्षक प्राचार्य के साथ साथ युवाओ को जनसेवा के प्रति आगे बढाने में रूचि पैदा कर रहे डॉ रोहित सिंह राजावत जो की अभिनव प्रज्ञा पी जी कालेज सरीला में प्राचार्य पद के साथ साथ बुन्देलखण्ड रक्तदान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष है जो अब तक 11 बार अलग अलग जगहों पर जरूरतमंद के लिए निशुल्क रक्तदान कर जीवन बचाने में योगदान दिया है तो वही म्रत्यु के बाद अपने शरीर के सभी अंगों को भी निशुल्क जरूरतमंद के लिए दान किये जाने जा संकल्प ले चुके है।डॉ रोहित ने इस बार भी अपने जन्मदिवस के अवसर पर किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने का संकल्प लेते हुए 40 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल हमीरपुर पहुंचकर 14 माह के मासूम को 12वीं बार रक्तदान कर जीवन बचाया है।तो वही उनके बड़े भाई उपेंद्र सिंह तोमर ने सुमेरपुर के डायलेसिस पेशेंट के लिए 10वीं बार आज अपना रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद की डॉ रोहित सिंह बताते है उन्हें इन सब कामो को करने में आनंद आता है इससे उनके छात्र छात्राएं भी जरूरतमंद की मदद के लिए आगे बढ़कर मदद में सहयोगी बनते है।।बुन्देलखण्ड रक्तदान समिति दोनों रक्तवीर योद्धाओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करती है बुन्देलखण्ड रक्तदान समिति के अध्यक्ष अशोक गुरु व पूरी टीम ने मिलकर ब्लड बैंक में रोहित सिंह का जन्मदिवस मनाकर केक खिलाकर बधाई दी
रक्तदान महादान में उपस्थित टीम प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुरु,पंकज राजावत,अखिलेश सिंह गौर,अर्जुन यादव,पंकज जगदीश द्विवेदी,अंकुर पांडेय, धर्मेंद्र राजावत,भानु निषाद,उपेंद्र तोमर ,दिनेश द्विवेदी,मोहित सिंह
उपस्थित रहे।।