राठ निवासी दो युवतियों के मतांतरण का मामला आया सामने

राठ निवासी दो युवतियों के मतांतरण का मामला आया सामने। हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे की निवासी दो युवतियों को बहला फुसलाकर ले जाने व उनका मतांतरण कराने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद राठ कोतवाली पुलिस ने मुजफ्फरनगर जनपद से दोनों युवतियों को बरामद कर उनका मेडिकल परीक्षण कराया है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी रहमान श्याम पुरी पंजाबी कॉलोनी साथी मोनू खान उर्फ वसीम खान के साथ 3 साल पहले कस्बे की एक धर्मशाला में रुककर कपड़े की फेरी लगाने का काम करते थे। तभी रहमान 2019 में धर्मशाला के जिम्मेदार की लड़की को अपने जाल में फंसकर उसके डेढ़ साल के बच्चे को अपने साथ लेकर मतांतरण करा कर उससे निकाह कर लिया। पुत्री के स्वजनों ने मई 2019 में कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं उसके साथी मोनू खान उर्फ वसीम खान कस्बे की एक लड़की को जनवरी 2020 में लेकर भाग गया और मतांतरण कराने के बाद निकाह करा लिया। जिसका उसे प्रमाण पत्र मिला। युवती के स्वजनों ने 29 मई 21 को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। रहमान ने युवती का नाम बदलकर जोया रखा और मोनू खान उर्फ वसीम खान ने युवती का नाम बदलकर अंजुम रख दिया था। दोनों युवकों ने मतांतरण कर अपने साथ रखे हुए थे। मामला खुलने के बाद रतौली मुजफ्फर नगर पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर राठ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार को पुलिस युवतियों को लेकर कोतवाली आई। जहां दोनों युवतियों का सरकारी अस्पताल में परीक्षण कराया और एक युवती को हमीरपुर कोर्ट भेज दिया गया। इंस्पेक्टर राजेशचंद त्रिपाठी ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *