हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महान सन्त कबीर साहब की जयंती
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महान सन्त कबीर साहब की जयंती
हमीरपुर जनपद में क्षेत्र के ग्राम चिकासी में समाज को नई दिशा देने वाले महान सन्त कबीर साहब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस दौरान हवन पूजन कर लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने हवन कुंड में आहुतियां डालते हुये कहा कि महान संत कबीरदास जी ने अशिक्षित रहते हुये भी अपने अलौकिक ज्ञान से समाज को नई दिशा दी।उनका दोहा–पोथी पत्रा पढ़कर पंडित भया न कोय,, ढाई अक्षर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय,,आज भी लोगों को प्रेम को सबसे ऊपर व ज्ञानी होना बताता है।इं0 विजय राजपूत ने कहा कि एक जुलाहा परिवार में जन्में कबीर साहब के दोहा आज भी लोगों को प्रेरित कर यथार्थ में जीवन जीने की सीख देते हैं। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर विधायक मनीषा अनुरागी के कहने पर उनके प्रतिनिधि ने गांव में जल्द से जल्द बरातशाला व शिव मंदिर तक सीसी रोड बनवाने को कहा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामपाल राजपूत, भाजपा नगर महामंत्री मुकेश गुप्ता व दीपू मुंशी, उपाध्यक्ष उदित त्रिपाठी, ब्रजभूषण दाऊ,सुरेश गिरी,संतोष अनुरागी, चेतराम,हरिसिंह, रामगोपाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।