मेहुल चोकसी की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री को लेकर दायर याचिका दिल्ली HC ने की खारिज
नई दिल्ली, पीटीआइ। दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने नेटफ्लिक्स की 2 सितंबर को रिलीज होने वाली डॉक्यूमेंट्री ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स’ की प्री-स्क्रीनिंग करने की मांग की थी। दरअसल, 2 दिन पहले बुधवार को ऑनलाइन वीडियो मंच नेटफ्लिक्स से हाई कोर्ट से जवाब में कहा था कि क्या वह ‘बैड ब्वॉय बिल्यनेर्स’ वेब सीरीज इसकी रिलीज से पहले करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले के आरोपित मेहुल चोकसी को उपलब्ध करा सकता है। वहीं, न्यायमूर्ति नवीन चावला ने नेटफ्लिक्स से वकील से मौखिक रूप से कहा था कि वह चोकसी को इसकी ‘प्री-स्क्रीनिंग’ (रिलीज से पहले देखने के लिए) उपलब्ध कराने पर विचार करे और विवाद पर विराम लगाए।
यहां पर बता दें कि पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने नेटफ्लिक्स की आगामी वेब सीरीज ‘बैड बॉय बिलिनेयर्स’ के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन शुक्रवार को उसे बड़ा झटका लगा है। यह भी कहा जा रहा है कि मेहुल चौकसी अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है।
बता दें कि गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के पंजाब नेशल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं।
रिलीज की तारीख टाले जाने की मांग थी
कोर्ट में चोकसी का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने इस वेब सीरीज की रिलीज तिथि को टाले जाने का अनुरोध किया था। नेटफ्लिक्स इंक और नेटफ्लिक्स इंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया एलएलपी का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल ने कहा था कि यह वेब सीरिज नीरव मोदी जैसे कई लोगों पर है, इसमें चोकसी पर सिर्फ दो मिनट है। इसमें भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी के साथ-साथ सुब्रत रॉय और बी राजू रामलिंग राजू के विवादित मामलों पर प्रकाश डाला गया है