उच्च प्रशासनिक अधिकारियों का अमला पहुँचा खडाखर गाँव,मृतका के परिजनों से की घण्टों बात
उच्च प्रशासनिक अधिकारियों का अमला पहुँचा खडाखर गाँव,मृतका के परिजनों से की घण्टों बात।
हमीरपुर जनपद में राठ तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के खडाखर गाँव में आज पुलिस महानिरीक्षक (आई जी), कमिश्नर, जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक हमीरपुर सहित स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का अमला पहुंचा तथा मृतका दीपा के परिजनों से लगभग डेढ़ घण्टे तक बात की तथा इस दौरान किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बता दें , इसी माह की बीस जून को खडाखर गाँव की निवासी युवती दीपा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने गाँव के पूर्व प्रधान बल्ले बलराम तिवारी सहित सात लोगों पर उत्पीड़न करने सहित गम्भीर आरोप लगाये थे। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। तथा क्षेत्र के नेताओं ने अपनी बयानबाजी कर मामले को और भी अधिक गर्मा दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने मझगवां पुलिस पर शिथिलता बरतने व लापरवाही का आरोप लगाया था जिसमें मझगवां थाने के एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था। तथा सभी आरोपियों की गिरप्तारी भी कर लिया गया था वहीं आज पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने मृतका के परिजनों से बात कर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है।