राष्ट्रवाद के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति थे डॉ. श्यामाप्रसाद जी- श्री रामरतन पायल

*राष्ट्रवाद के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति थे डॉ. श्यामाप्रसाद जी- श्री रामरतन पायल*

*बलिदान दिवस पर भाजपा जनों ने किया पौधरोपण*

कटनी। भारतीय जनता पार्टी आज जिस मुकाम पर है वह हमारे वरिष्ठों के बलिदान के कारण है। प्रखर राष्ट्रवाद के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले *डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी* का व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। हम सभी नतमस्तक हैं। यह विचार आज भाजपा जिला कार्यालय समीप दीनदयाल उद्यान में श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल ने व्यक्त किये। इससे पूर्व सभी भाजपा जनों ने डॉ. श्यामा प्रसाद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। आज से भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रम जन सेवा के कार्य एक माह तक चलेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पायल ने कहा कि सेवा ही संगठन के साथ हम सभी का कुशल मार्गदर्शन करने वाले प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशन में जनहित के सेवा कार्य के साथ भाजपा जन संगठनात्मक कार्यक्रम को पूरी ऊर्जा के साथ करेंगे।
इस अवसर पर मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल ने कहा कि श्यामाप्रसाद जी की एक देश एक विधान एक निशान ने पूरे भारत मे राष्ट्रवाद की भावना जागृत की आज जब जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त का स्वप्न प्रधानमंत्री जी ने पूरा किया हमे गर्व है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन ने कहा कि हमें गर्व है हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसमे श्यामा प्रसाद जी जैसे व्यक्ति ने अपना सर्वश्व न्योछावर कर दिया। अपने विचार रखते पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पीताम्बर टोपनानी, निवर्तमान महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी के बलिदान को भारत की मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार ने व्यर्थ नहीं जाने दिया। हम सब राष्ट्र की हर सेवा के लिए तैयार हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।
जिलाध्यक्ष श्री पायल ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक बूथ स्तर पर पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जाएगा, प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं 11 पौधे लगाए जाएंगे। समस्त मण्डल अध्यक्ष इस कार्य का मार्गदर्शन करें प्रत्येक बूथ में पौधे रोपण कार्यक्रम संचालित हों।
आज इस पौधरोपण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल, विधायक श्री संदीप जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पीताम्बर टोपनानी, निवर्तमान महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्री अश्वनी गौतम, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री मृदुल द्विवेदी, बहोरीबंद जनपद उपाध्यक्ष श्री शंकर महतो, श्री सुनील उपाध्याय, श्री सचिन तिवारी, श्री दीपक चौधरी, श्री संकल्प तिवारी आदि की उपस्थिति रही ।
*आशुतोष शुक्ला* (मीडिया प्रभारी जिला भाजपा कटनी)
*सचिन तिवारी* जिला संयोजक आईटी सोशल मीडिया विभाग कटनी

नेटवर्क टाईम्स न्यूज पत्रकार कटनी रिपोर्टर- शैलेन्द्र पयासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!