महोबा पुलिस ने आर टी आई कार्यकर्ता को मूर्ति काण्ड के संबंध में भ्रामक व गलत सूचना दी-मामला पहुंचा प्रथम अपीली अधिकारी तक -सेटिंग की चैन मजबूत
महोबा पुलिस ने आर टी आई कार्यकर्ता को मूर्ति काण्ड के संबंध में भ्रामक व गलत सूचना दी-मामला पहुंचा प्रथम अपीली अधिकारी तक -सेटिंग की चैन मजबूत
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में मूर्ति तस्करों व अफसरों की सेटिंग की चैन इतनी मजबूत हो गयी है कि ऐ सेटिंग की चैन आज टूटने का नाम नहीं ले रही है ।
एक ओर जहाँ मीडिया व आर टी आई कार्यकर्ता सुगिरा श्री जुगल किशोर जु मूर्ति काण्ड व पुराने रविवार बाजार स्थित राधा रमण मंदिर मूर्ति काण्ड की परत दर परत उजागर करने में लगे हुए हैं तो सेटिंग की चैन में घूम रहे भ्रष्ट अफसर इस पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं ।जिसके फलस्वरूप सुगिरा के मूर्ति काण्ड 21 वर्ष से अधिक बीतने के वावजूद भी रहस्य मय पहेली बने हुए हैं।
आपको बता दें आर टी आई कार्यकर्ता आदरणीय जयनारायण वर्मा जी ने सुगिरा मूर्ति काण्डों से जुड़ी जानकारी महोबा पुलिस से बीते कुछ दिनों पहले मांगी थी जिस पर पुलिस ने मामले की लीपा पोती करते हुए भ्रामक व असत्य जानकारी देकर अपना पलड़ा झाड़ लिया था ।
किन्तु आर टी आई कार्यकर्ता आदरणीय जयनारायण वर्मा जी ने हार नहीं मानी और इसकी सूचना प्रथम अपीली अधिकारी को देते हुए सही जानकारी की मांग की है।
इसी क्रम में आपको ज्ञात हो सुगिरा मूर्ति काण्ड के तार मुम्बई मूर्ति तस्करों से जुड़े हुए हैं जिसकी पुष्टि श्री धनुषधारी जु मूर्ति काण्ड सुगिरा के दौरान वायरल हुई वीडियो से हो रही है जिसमें चोर इन मूर्ति काण्डों में मुम्बई के मूर्ति तस्करों की मिली भगत की पुष्टि कर रहे हैं किंतु सेटिंग की चैन ऊपर से लेकर नीचे तक घूम रही है ।
तभी तो आज भी सुगिरा के मूर्ति काण्ड आज भी अनवूझी पहेली बने हुए हैं।