योग दिवस के उपलक्ष्य पर काव्य गोष्ठी का आयोजन
*योग दिवस के उपलक्ष्य पर काव्य गोष्ठी का आयोजन*
जयपुर- 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस एवम संगीत दिवस मनाया जाता है। इसी दिवस को खास बनाने के लिए शुभ वाणी संस्था की ओर से एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे देश के नामचीन कवियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड की धरती से जुड़ी कवियित्री ने एक सुंदर गीत गाकर की और उसके बाद कुछ और गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यशवंत यश जी जो काव्य गोष्ठी में भिलाई दुर्ग से जुड़े थे उन्होंने योग पर आधारित कुछ छंदो के माध्यम से योग की महत्ता बतलाने का प्रयास किया और अपने काव्य पाठ से देशभक्ति से मंच को सराभोर कर दिया। कार्यक्रम का शानदार संचालन कर रहे जिला शहडोल मध्यप्रदेश से कवि नवनीत शर्मा ने अगले क्रम में मध्यप्रदेश की धरती से जुड़े हुए अभिषेक जैन को अगले कवि के रूप में आमंत्रित किया। उन्होंने अपने सुंदर काव्य पाठ से श्रोताओं को तालियां बजाने का अवसर दिया। बिहार से जुड़े हुए युवा कवि संदीप समर जी ने कुछ शेर के माध्यम से मोहब्बत भरी बाते करकर मंच को आनंदित किया। वही अंतिम प्रतिभागी के रूप में उत्तराखंड की जमीं से जुड़ी हुई शोभा समीक्षा जी ने मजदूर और पिता विषय पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।अंतिम में संचालक नवनीत शर्मा ने ओज से ओत प्रोत कविताएं पढ़कर देश की समस्याओं को बताया और कई सामाजिक विषयों पर बल दिया। शुभ वाणी संस्था के संस्थापक सौरभ शुभ जी ने श्रोता के रूप में जुड़ कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शांति मंत्र के साथ योग दिवस के उपलक्ष्य पर काव्य गोष्ठी का समापन किया गया।
मीडिया प्रभारी- श्री शैलेन्द्र पयासी