पनवाड़ी कस्वा के तालाब काजीपुरा में आज सोमवार को प्रातः नाली के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पति
पनवाड़ी कस्वा के तालाब काजीपुरा में आज सोमवार को प्रातः नाली के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पति पत्नी व पुत्रों तथा बहु पर लोहे की राड से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। घायलों को पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बुजुर्ग की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल महोबा रेफर किया। घटना को लेकर पीडितः परिवार में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। पीडितः आशिक पुत्र बन्ने खाँ ने पुलिस को दी तहरीर में उल्लेख किया है कि घाट के दरवाजे से निकली नाली में पड़ोसी द्वारा कचरा डाल दिया जाता है,इससे पानी अवरूद्ध हो जाता है। आज सोमवार को प्रातः नाली में कचरा फैलाने को लेकर कहा गया तो पड़ोसी पप्पू काजी के परिजन गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि मना करने पर एक राय होकर महिला व पुरषों ने लाठी डंडों तथा रॉड से हमला बोल दिया। पिता बन्ने सिर पर जानलेवा हमला से वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए। बीच बचाव करने माँ गुड्डो पहुँची तो उसे भी लाठी डंडों से पीटा तथा उसे व भाई यूनुस व उसकी पत्नी शबनम पर हमला किया। इसके बाद महिलाओं ने जमकर पत्थर बाजी की,जिसके चपेट में बच्चे भी चुटहिल हुए तथा गृहस्थी का सामान छतिग्रस्त हुआ है। हमलावरो ने खुले आम गुंडई करते हुए पड़ोसियों को भी डराया धमकाया है। घटना के बाद पुलिस पहुँची तो हमलाबर भाग चुके थे। पीड़ितों को इलाज हेतु सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर्स ने मेडिकल परीक्षण के बाद घायल बन्ने को गंभीर हालत में जिला अस्पताल महोबा रेफर किया है। घटना से पड़ोसियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। पीडितः द्वारा नामित आरोपियों पप्पू काजी आदि 10 महिला पुरुष के विरुद्ध जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दूसरे पछ ने भी एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही है।