गरीबों पर कोरोना के बाद विद्युत विभाग का कहर
महोबा।।
गरीबों पर कोरोना के बाद विद्युत विभाग का कहर
खबर कांशीराम कालोनी राठ रोड महोबा की है अभी तक कांशीराम कालोनी वासियों पर कोरोना महामारी का संकट था बेरोजगारी से परिवार चलाना मुश्किल था अभी थोड़ी निजात मिली ही थी की विद्युत विभाग के जेई आदि आये और बिल बाकी होने पर सबके कनेक्सन काट गये ऐसी उमस में क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी गर्मी की तपिश में बेहाल है ऐसे में बिमारियों का खतरा और बढ़ जाता है गरीब आवासीय आवासों में शासन और जिलाप्रशासन पर काफी आक्रोश है विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से गरीब जनता का कहना कि इसका जवाब २०२२ के चुनाव में देंगे योगी सरकार में जो हम गरीबों के साथ जुल्म जिला प्रशासन कर रहा वह कभी नहीं हुये वर्षो से आवासहीन लोग यहां आवास करते पर ऐसा संकट कभी नहीं आया आमजनता का कहना जो हीटर जलाते और जिनके ई रिक्सा चार्ज होते उनसे विभागीय लोग सुविधा शुल्क वसूलते और जिनको कोरोना काल से आवासों में रह रहे लोग कनेक्सन करवाने को तैयार किन्तु विभाग अनसुनी कर गुमराह करता,कोरोना महामारी में यह दूसरा वाकया जब लाईट काटी गई फिर धन की वसूली कर जोड़ते और कोई रसीद नहीं दी जाती
योगी सरकार में गरीबी हटाओ का नारा यहां गरीबों को हटाने की योजना लागू
महोबा में हर प्रकार से गरीबों का शोषण महामारी में