पनवाड़ी के काजीपुरा तालाब पर जबरन कब्जा किए जाने की मत्स्य विभाग ने कराई शिकायत दर्ज

पनवाड़ी के काजीपुरा तालाब पर जबरन कब्जा किए जाने की मत्स्य विभाग ने कराई शिकायत दर्ज

” पूर्व में कई बार अवगत कराने के बाद भी नहीं हो सका समस्या का निस्तारण”

“ग्राम पंचायत ने पत्र लिखकर दिया आश्वासन अतिक्रमण हटा तो होगा तालाब का सुंदरीकरण”

मत्स्य विभाग के अनुसार “तालाब में गंदा पानी डालने से लोगों के द्वारा किया गया पानी दूषित दिन प्रतिदिन हो रही साबित मत्स्य बीज की मृत्यु”
“समाजसेवी उठा रहे एंटी भू माफिया टीम पर बड़ा सवाल”

पनवाड़ीे ( महोबा) जनपद के पनवाड़ी में मत्स्य विभाग के श्रेणी पाच पर लंबे समय से कुछ लोगों के द्वारा जबरजस्ती अतिक्रमण किया गया है विभाग ने एसडीएम कुलपहाड़ को पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि पूर्व में भी कई बार इस तालाब से अतिक्रमण हटाए जाने की शिकायत की गई लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका | विभाग के कार्यकारी अधिकारी ने यह भी उल्लेख किया है कि अतिक्रमण न हटने के कारण तालाब का पानी दूषित हो गया है|

मालूम हो कि मत्स्य विभाग के कार्यकारी अधिकारी के द्वारा अपने विभागीय पत्रांक 65 दिनांक 16 /6 /2021 के माध्यम से उपजिला अधिकारी कुलपहाड़ को अवगत कराया है कि मत्स्य विभाग महोबा के स्वामित्व का कस्बा पनवाड़ी मे श्रेणी पाच के काजीपुरा तलाब का ठेका शिवचरण सचिव मत्स्य जीवी सरकारी समिति लिमिटेड सालट के नाम से अधिकृत है
वर्तमान समय में तालाब का पानी दूषित हो गया है जिससे साबित मत्स्य बीज की दिन प्रतिदिन मृत्यु हो रही है| जिससे समिति को आर्थिक क्षति हो रही है तालाब में स्थानीय नागरिकों द्वारा जबरन अतिक्रमण कार निश प्रयोजित वस्तुओं को तालाब में फेंका जा रहा है|
मकानों का गंदा पानी नाली बनाकर तालाब में डाला जा रहा है जिस कारण से तालाब का पानी वर्ष भर दूषित रहता है |
तालाब से अतिक्रमण हटवाने के लिए पूर्व में भी कई बार विभाग के द्वारा प्रयास किया गया लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग न मिलने के कारण अतिक्रमण नहीं हट सका| वर्तमान समय में ग्राम प्रधान संजय दुबे के द्वारा अतिक्रमण हटने पर तालाब के सुंदरीकरण के लिए रुचि ली जा रही है जिसके लिए ग्राम पंचायत का लिखित पत्र भी विभाग को प्राप्त हुआ है मत्स्य विभाग के कार्यकार अधिकारी के द्वारा एसडीएम कुलपहाड़ से शीघ्र अतिक्रमण हटवा कर सरकारी संपत्ति को सुरक्षित किए जाने की अपील की है

क्या कहते हैं एसडीएम कुलपहाड़
इस संबंध में जानकारी करने के लिए कई बार एसडीएम कुलपहाड़ सुथान अब्दुल्ला से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका

मामले की शिकायत के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है लेकिन तालाब पर अतिक्रमण होने की बात सही है जैसे ही उच्च अधिकारियों की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गी हम कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार हैं विजय सैनी लेखपाल राजस्व विभाग पनवाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *