नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के लीड एक्टर राजेश कुमार कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए हैं। इस बात की जानकारी ख़ुद उन्होंने दी है। राजेश जल्द ही टीवी चैनल स्टार भारत के सीरियल ‘एक्सक्यूज़ मी’ मैडम में नजंर आने वाले हैं। बुधवार को ही शो का प्रोमो रिलीज़ किया गया है। फिलहाल सीरियल की शूटिंग चल रही है और शूटिंग के दौरान ही राजेश कुमार कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं।

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी। राजेश कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘मैं अपने सभी चाहने वालों और फैंस को ये इन्फॉर्म करना चाहता हूं कि मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं फिलहाल होम क्वारंटीन हूं। मेरा अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है। आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। स्टार भारत पर ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ के साथ फिर जल्द मिलते हैं’।

आपको बता दें कि राजेश कुमार टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं। वो कई पापुलर शोज़ में काम कर चुके हैं जैसे, ‘बा बहू बेबी’, ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई: टेक 2’, ‘खिचड़ी’ और ‘शरारत’ हाल ही में राजेश ‘महाराज की जय हो’ में नज़र आए थे। लेकिन इन सारे सीरियल्स में से राजेश का सबसे पापुलर सीरियल है ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ ज्यादातर लोग राजेश को इस सीरियल की वजह से जानते हैं।

हाल ही में रिलीज़  हुआ एक्सक्यूज़ मी मैडम का टीज़र :

राजेश अब स्टार भारत के जिस सीरियल में नज़र आने वाले हैं उस सीरियल का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया है। इस सीरियल में राजेश एक शादीशुदा आदमी का किरदार निभा रहे हैं जिसका दिल अपनी पत्नी के अलावा किसी दूसरी लड़की देखकर भी धड़कता है। ये भी एक कॉमेडी सीरियल है। लेकिन फिलहाल राजेश कोराना संक्रमित हैं तो वो शूटिंग नहीं करेंगे। अब देखना होगा कि राजेश शूटिंग पर कब लौटते हैं।