विजयराघवगढ़ छेत्र में रेत का अवैध उत्खनन परिवहन एवम अवैध रेत के भंडारण का खेल
विजयराघवगढ़ छेत्र में रेत का अवैध उत्खनन परिवहन एवम अवैध रेत के भंडारण का खेल । महानदी को छलनी कर एन जी टी कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां । रेत के अवैध कारोबार में प्रशासन की अनदेखी से शासन को करोड़ो रुपये की राजस्व छति पहुचाई रही। विजयराघवगढ़ के ग्राम बरुआ ,हन्तला,ख़िरवा, घुघरी ,पिपरिया , जंगल पुरैनी आदि गावो में लाखों डम्फर रेत का अवैध भंडारण किया गया है। जिससे छेत्र में रेत के दाम प्रति ट्राली 3500 से 4000 रुपये कीमत पर बेची जा रही रेत। रेत के कारोबार में राजनैतिक संरक्षण एवं गुण्डागर्दी हावी होने के कारण राजस्व व माइनिंग अधिकारियो के हाँथ बंधे।। 15 जून से ऐन जी टी कानून लागू होने के बाद भी महानदी से अवैध रेत निकासी जारी है।। विजयराघवगढ़ नगर में रेत के अवैध परिवहन से घण्टो लग रहा जाम । जनता परेशान ।✒️ शैलेन्द्र पयासी पत्रकार विजयराघवगढ़।