राठ में ग्रामीण ने बैंक के कर्मचारियों पर लगाया फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रुपये निकालने का आरोप
राठ में ग्रामीण ने बैंक के कर्मचारियों पर लगाया फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रुपये निकालने का आरोप।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के बरेल गाँव के निवासी एक खाताधारक ग्रामीण के साथ बैंक के कर्मचारियों द्वारा उसके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रुपये निकालने का मामला सामने आया है। ग्रामीण ने सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जाँच कराये जाने की मांग की है। राठ तहसील क्षेत्र के बरेल गाँव के निवासी चन्द्रभान पुत्र गयाप्रसाद ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि, उसने राठ कस्बा स्थित केनरा बैंक में अपना खाता खुलवाया था। बताया कि, बैंक के कुछ कर्मचारियों ने बरेल गाँव के ही एक युवक पुष्पेन्द्र से मिलकर व षणयंत्र कर उसके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसके खाते से चैक के माध्यम से दस हजार रुपये चोरी करके निकाल लिये। बताया कि, जब वह इस सम्बंध में उक्त बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिला तो उन्होंने उसे डाँटकर भगा दिया। शिकायतकर्ता चन्द्रभान ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जाँच कराये जाने की गुहार लगाई है।