महोबा में लुटेरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम -पुलिस ने पीड़ित को थाने में लंबे समय तक विठाया व शिकायती पत्र में करवाया परिवर्तन-मीडिया को धमका कर पुलिस ने अपनी काली करतूतों की वीडियो करवाई डिलीट-सेटिंग की चैन मजबूत

महोबा में लुटेरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम -पुलिस ने पीड़ित को थाने में लंबे समय तक विठाया व शिकायती पत्र में करवाया परिवर्तन-मीडिया को धमका कर पुलिस ने अपनी काली करतूतों की वीडियो करवाई डिलीट-सेटिंग की चैन मजबूत

रिपोर्टर -चंद्रपाल
महोबकंठ/उत्तर प्रदेश का महोबा जनपद सेटिंग के मामले में समूचे विश्व में अपनी पहिंचान बना चुका है चाहे वो मृतक इन्द्रकांत हत्या कांड हो या फिर मृतक जीतेन्द्र व मृतक राहुल सोनी हत्या कांड हो या फिर जुआ का संचालन हो या फिर मूर्ति चोरी काण्ड हों या फिर लूट काण्ड हों सभी में पुलिस की सेटिंग की रोशनी हीरे की तरह चमकती दिखाई दे रही है ।
ऐसा ही नजारा देखने को मिला महोबकंठ थाना क्षेत्र में जहाँ पुष्पेंद्र यादव पुत्र कम्मोद यादव निवासी परापांतर तहसील कुलपहाड़ जिला महोबा के निवासी हैं घर में शादी होने की बजह से पुष्पेंद्र व बबलू गद्दा लेने के लिए रिबई जा रहे थे तभी राघवेंद्र राजपूत पुत्र राजकिशोर रास्ते मे मिले व उसने बताया कि पुलिया के पास कुछ संदिग्ध लोग खड़े हुए हैं सावधान रहना किन्तु फिर भी ये लोग आगे पुलिया के पास पहुंचे तो करीब 7 लोगों ने उन्हें रोक लिया व मारपीट की विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अबैध तमंचे से फायर किया व पुष्पेंद्र की जेब से दस हजार रुपए छीन लिए जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने थाना महोबकंठ में दर्ज करवाई पीड़ित ने इन बदमाशों में से एक व्यक्ति को पहिंचान भी लिया इसके वावजूद बी पुलिस उल्टे पीड़ित पक्ष को ही थाने में लम्मे समय तक बैठाए रही व शिकायती पत्र को भी अपनी मनमर्जी से वादलवाने की कोशिश की व शिकायती पत्र में पुलिस ने मन मर्जी से परिवर्तन भी करवाया इस दौरान मीडिया ने इनके कारनामों की वीडियो बनाने की कोशिश की तो सेटिंग में चर्चित पुलिस ने मीडिया को धमकाया वीडियो डिलीट करवा दिया ।
इस तरह महोबा जिला में भ्रष्ट पुलिस के चलते मीडिया कर्मी व आम जनता सुरक्षित नहीं रही पुलिस अपराधियों से मिलकर कर बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाते रहे हैं ।ऐसे अनेकों काण्ड पहले से ही महोबा में चर्चित हैं सेटिंग की चैन आखिर कब टूटेगी एक गंभीर विषय बना हुआ है।

एक नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!