*भारत में देवी मां की पूजा होती है जबकि हमारी गरीब कन्याएं पूरी जिंदगी रोती है -डॉ मोतीलाल गुप्ता*
*भारत में देवी मां की पूजा होती है जबकि हमारी गरीब कन्याएं पूरी जिंदगी रोती है -डॉ मोतीलाल गुप्ता*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
___________________
ब्यूरो रिपोर्ट/पनवाड़ी/महोबा (नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
शिरडी साई बाबा स्कूल निसवारा के स्कूल संस्थापक डॉ मोती लाल गुप्ता ने वीणा उठाते हुए अब इस पुनीत कार्य को पकड़ लिया है विदित हो कि डॉक्टर मोती लाल गुप्ता एक ऐसे समाज सेवी है जो छह सौ बच्चों को निशुल्क उच्च कोटि की शिक्षा दे रहे हैं अब उन्होंने समाज मे इन महिलाओं को जागरूक करने का जिम्मा उठा लिया है उन्होंने अपने उद्गारों में कहा कि भारत देश में नारियों की पूजा की जाती है बाबजूद इसके गरीब कन्याओं की शादी अल्प समय में उनके माता पिता कर देते हैं और इस तकलीफ को वो जिंदगी भर भोगती है समाज मे कन्याओं के प्रति जो भेदभाव हैं उसको उन्होंने चुनौती के तौर पर स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें उनके शिक्षा के अधिकार से वंचित नही किया जाना चाहिए उनकी निर्धारित उम्र में ही शादी होनी चाहिए उन्हें दुनिया के हर क्षेत्र में मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिएआगे उन्होंने का दहेज पूरतः वन्द होना चाहिए सरकार को भी गरीब परिवार पर ध्यान देना चाहिए उनकी शिक्षा दीक्षा पर भी सामाजिक संगठनों का ध्यान होना चाहिए डॉ गुप्ता ने कहा यदि बालिकाएं शिक्षित होंगी तो जनसंख्या नियंत्रण स्वत ही हो जाएगी समाज से लड़का लड़की का भेद जड़ से उन्मूलन होना चाहिए उन्होंने गीता गोपीनाथ, हिमादास, मैरी काँम, अवनी चतुर्वेदी, अरुणा रेड्डी, इंदु मल्होत्रा, कल्पना चावला सुधा सिंह, कोमल ममतानी, इंदिरा नूरी आदि सफल महिलाओं का उदाहरण देकर भारत की हर बेटी को गौरवान्वित कर एक नए भारत के निर्माण में हम सबको इन्हें जागरूक कर राष्ट्र निर्माण के इस आह्वाहन में जागरूक कार्यक्रम चलाकर सहयोगी बने।