युवाओं के सेवाभाव ने शहर वासियों सहित गरीबों का मन मोह लिया

*युवाओं के सेवाभाव ने शहर वासियों सहित गरीबों का मन मोह लिया*

सेवा ही संकल्प समिति के आज 2 वर्ष हुए पूरे।

युवाओं की जनसेवा की यात्रा अभी भी जारी।

विजय साहू ब्यूरो प्रमुख
___________________
ब्यूरो रिपोर्ट/छतरपुर (नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
छतरपुर शहर में युवाओं की एक टोली ने अपनी कार्यशैली और मेहनत से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन युवाओं के द्वारा कायाकल्प , कोविड सेवा , सेवा किट, रक्त सेवा जैसे अभियान चलाकर लोगों की सहायता की गई। युवाओं की इस मानव सेवाभाव की सोच ने शहर वासियों को काफी प्रभावित किया है। छतरपुर शहर के युवाओं द्वारा एक सेवा ही संकल्प समिति बनाई गई थी। युवाओं ने मानव सेवा करने के उद्देश्य से समिति का निर्माण किया था। आज इस समिति के अंतर्गत युवाओं ने विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर मानव सेवा करते हुए अपने सेवा के 2 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। सेवा ही संकल्प समिति की शुरुआत में युवाओं द्वारा “कायाकल्प अभियान” प्रारंभ किया गया था इस अभियान के तहत युवाओं द्वारा प्रत्येक रविवार को छतरपुर शहर के उपेक्षित पड़े स्थानों का कायाकल्प किया जाता था युवाओं के द्वारा अब तक 40 से अधिक उपेक्षित स्थानों का कायाकल्प किया जा चुका है और यह अभियान अभी भी निरंतर जारी है। युवाओं के इस कायाकल्प अभियान से शहर के वह स्थान जहां लोग बैठना पसंद नहीं करते थे आज वहां की सुंदरता देखते बनती है।इसी के साथ वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी मे युवाओं के द्वारा “कोविड सेवा अभियान” चलाया गया अभियान के द्वारा युवाओं ने हेल्पलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां,जिला अस्पताल में वेड तथा “सेवा किट अभियान” चलाकर रोज कमाकर खाने वालों एवं जरूरतमंद परिवारों तक साप्ताहिक राशन किट पहुंचाई। युवाओं के द्वारा “रक्त सेवा” 2 वर्षों से की जा रही है युवाओं ने 40 से अधिक यूनिट रक्त प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उपलब्ध करा कर लोगों की हरसंभव सहायता की।मानव सेवा करते हुए सेवा ही संकल्प समिति के आज 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। युवाओं की टोली को कई बार उनके सेवा कार्यों के लिए प्रशासनिक व समाजसेवियों द्वारा सम्मानित किया गया है। और उनसे निरंतर इसी तरह के कार्यों की अपेक्षा कर लोगों ने ऐसे ही समाज हित में कार्य करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *