जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जल शक्ति अभियान के अंतर्गत तालाबों का किया औचक निरीक्षण
*जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जल शक्ति अभियान के अंतर्गत तालाबों का किया औचक निरीक्षण*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
जल शक्ति अभियान अंतर्गत जल संरक्षण किये जाने हेतु जनपद में की जा रही तालाबों की खुदाई की यथास्थिति जानने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कबरई विकासखण्ड अंतर्गत चंदेलकालीन बर्मा तालाब कबरई, ग्राम पंचायत महेवा तथा नैगुआं आदि का निरीक्षण किया।
बताते चलें कि जिले भर में 1 जून से ही प्रति पंचायत 10 कुल 2730 खेत तालाब खोदे जाने के प्लान पर कार्य किया जा रहा है, वहीं अन्य बड़े ऐतिहासिक महत्व के तालाबों के सौंदर्यीकरण की दिशा में भी अभिनव कदम उठाए जा रहे हैं।पंचायत स्तर पर खेत तालाब मनरेगा योजनांतर्गत खोदे जा रहे हैं, जबकि बड़े तालाबों की खुदाई और सौंदर्यीकरण का कार्य सिंचाई विभाग, नगर निकाय व जनसहयोग से किया जा रहा है।तालाब सौंदर्यीकरण के अंतर्गत घाट निर्माण, वृक्षारोपण आदि कार्य किये जाने हैं, ताकि तालाबों को पर्यटन से जोड़ा जा सके।कबरई के ऐतिहासिक बर्मा तालाब का क्षेत्रफल 55 एकड़ है, सिंचाई विभाग के अभियंताओं को डीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि तालाब के किनारे 5 मीटर घाट छोड़कर खुदाई करवाएं ताकि वहां पड़े पत्थर अपनी जगह पर ही रहें।उन्होंने कहा कि इस तालाब के घाट निर्माण का एस्टीमेट तैयार करें और घाटों के किनारे-किनारे वृहत वृक्षारोपण कराएं।
ग्राम पंचायत महेवा में मनरेगा योजना से 6 तालाबों की खुदाई की जा रही है इनमें से 5 तालाब खोदे जा चुके हैं, एक तालाब की खुदाई का कार्य प्रगति पर है।डीएम ने ग्राम महेवा के निरीक्षण में बीडीओ कबरई को निर्देश दिए कि खेत तालाब खोदने के लिए लोगों को प्रेरित करें।इससे जल संरक्षण होगा लोगों को फसल सिंचाई करने में आसानी होगी।उन्होंने कहा मानसून आने ही वाला है इसलिए तालाब खुदाई कार्य में तेजी लाई जाए ताकि बारिश से पहले तालाब खुद जाएं और बारिश का पानी इन्हीं में संरक्षित हो।उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि इस मानसून सत्र में वृक्षारोपण जरूर करें।पर्यावरण संरक्षण होगा तभी हम सब सुरक्षित रह पाएंगे।इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत नैगुआं में वन विभाग हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया तथा क्षेत्रीय वनाधिकारी कबरई रेंज आर के यादव को निर्देश दिए कि इस रेंज में गड्ढा खुदाई का कार्य समय से कराते हुए वृहत वृक्षारोपण कराएं।