पंचायत घर बना गौशाला और कचरा घर
पंचायत घर बना गौशाला और कचरा घर।
पनवाड़ी विकासखंड के बिजरारी गांव का मामला।
सरकार द्वारा गायों को लेकर भारी भरकम धनराशि खर्च की गई है लेकिन आज भी महोबा जनपद के पनवाड़ी विकासखंड अंतर्गत बिजरारी गांव में गौशाला नहीं बन सकी तो ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने पंचायत घर को ही गौशाला बना डाला जिससे वहां के बाशिंदों को काफी हद तक गायों से निजात तो मिली लेकिन बता दें कि अब पंचायत घर की हालत भी बद से बदतर हो गई है। जिसका अंदाजा हमारी इस खबर को देखकर आप लगा सकते हैं। हां हम बात कर रहे हैं पनवाड़ी विकासखंड के बिजरारी गांव की जहां पंचायत घर को ही जिम्मेदारों ने गौशाला के रूप में उपयोग किया है। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा गौशालाओं को लेकर भारी भरकम धनराशि खर्च की गई है लेकिन गांव के जिम्मेदारों के द्वारा गौशाला बनवाने के लिए आई हुई धनराशि उन्होंने कहां खर्च की यह तो जांच का विषय है।
बता दें कि बिजरारी के पंचायत घर का हाल अब बेहाल है जिसकी हालत अब बद से बदतर हो गई है।
जब हमारे रिपोर्टर द्वारा पंचायत घर को लेकर वर्तमान प्रधान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि किसी कारण बस अभी तो हमारी शपथ ही नहीं हुई है ना ही हमें अभी चार्ज मिला है जो भी कार्य हैं पूर्व प्रधान जी ही देखते रहे हैं।