पेंटिंग के माध्यम से संरक्षण के संदेश देती भावी पीढ़ी
पेंटिंग के माध्यम से संरक्षण के संदेश देती भावी पीढ़ी
लखनऊ।वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय में बच्चों ने अपने हुनर से ऑनलाइन पेंटिंग के द्वारा अपनी जागरूकता को सिद्ध किया है वे अपने पर्यावरण को लेकर सजग हैं उन्हें यह पता है कि ऑक्सीजन पर्यावरण और हाल में आए संकट से हम किस तरह से प्रभावित हो रहे हैं और हमें क्या बचाव करने हैं । प्रतिभागियों ने मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित पेंटिंग के माध्यम से अपने जो सकारात्मक विचार प्रस्तुत किए वह बहुत ही सराहनीय हैं। पर्यावरण पर आधारित चित्र, हमारी ऐतिहासिक धरोहरों स्मारकों के चित्र, प्रकृति से जुड़े चित्र, वर्तमान परिस्थिति में पृथ्वी की दशा और दिशा से संबंधित चित्र, तकनीक के माध्यम से वातावरण में आ रहे परिवर्तन सभी विषयों पर बहुत ही सार्थक और जागरूकता के संदेश से भरे हुए चित्र प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम मेंअनन्य मिश्रा आराध्या मिश्रा अंजना मिश्रा हार्दिक पांडे अविरल खरे अथर्व मोदी अर्णिमा मोदी केया केवलानी अवनी यशिका वैभवी वाणी तेजस्वी यशस्वी अनुष्का धनु प्रिया अनीता त्रिपाठी ओम चौरसिया अपर्णा त्रिपाठी जी ऑनलाइन उपस्थित रहे। आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षिका आदरणीया गीता मिश्रा जी ,डॉक्टर रेखा मिश्रा जी ,डॉक्टर शालिनी मिश्रा जी के सानिध्य में कार्यक्रम पूर्णता सफल रहा।मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट की संस्थापिका साधना मिश्रा विंध्य जी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी को मानसिक स्थिरता प्रदान कर सकारात्मक वातावरण निर्माण था वर्तमान स्थिति में रंगों के द्वारा अपने मन की बात कहने का यह एक माध्यम बना और सभी ने इस अवसर का लाभ उठाया और अपने शुभ संदेश ऑनलाइन हम सभी तक पहुंचाएं। सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम का समापन सामूहिक गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ हुआ।
मीडिया रिपोर्टर-शैलेन्द्र पयासी
कटनी -मध्यप्रदेश