रिवारा ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचारी उपयंत्री और सचिव का रक्षक कौन?
*रिवारा ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचारी उपयंत्री और सचिव का रक्षक कौन?*
मैहर जनपद अंतर्गत रिवारा ग्राम पंचायत जहां ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है ग्रामीणों ने गांव की यथास्थिति शिकायत के माध्यम से सतना जिला कलेक्टर,जिला सीईओ,मैहर एसडीएम,मैहर जनपद सीईओ को अवगत कराया है यहां तक ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी लेकिन कार्यवाही कौन करें पंचायत में फैले भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने का अधिकार पंचायत विभाग के मैहर जनपद कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय सतना में बैठे जिम्मेदारों को है लेकिन वह सभी जिम्मेदार उपयंत्री के माध्यम से पंचायत में भ्रष्टाचारियों को सीधा संरक्षण दे रहे जिस कारण ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पंचायत में हुए भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही मैहर जनपद कार्यालय पूर्व से ही भ्रष्टाचारियों का संरक्षक बना हुआ है मैहर विधानसभा की लगभग 98% पंचायतों में भ्रष्टाचार के जनक मैहर जनपद कार्यालय में ही बैठते हैं वहीं अगर निष्पक्षता से पंचायतों में विकास के लिए आई राशि और उससे हुए कार्यों की जांच हो तो पंचायत के सचिव सहायक सचिव उपयंत्री सहित जनपद के जिम्मेदारों को निपटने में समय नहीं लगेगा लेकिन ऐसा नही होने वाला क्यो कि ग्रामीण क्षेत्रों में हुए भ्रष्टाचार का हिस्सा जनपद जिला तक बराबर जा रहा है जिस कारण दर्जनों शिकायत सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होने के बाद भी सतना जिले में पंचायत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं सीधा कहा जा सकता है भ्रष्टाचारियों को संरक्षण जनपद और जिला में बैठे पंचायत विभाग के अधिकारी दे रहे है|