बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में किया पौधरोपण
*पत्रकार कल्याण परिषद जिले भर में रोपेगी पांच सौ पौधे*
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में किया पौधरोपण।
ब्यूरो रिपोर्ट/छतरपुर(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ कार्यालय)- रीवा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम गढ़ा के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने पत्रकार कल्याण परिषद के तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शहर के सर्किट हाउस तिराहा के निकट स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में पौधेरोपण कर अपने वटरोपण अभियान को गति प्रदान की। इस मौके पत्रकार कल्याण परिषद ने पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के वटरोपण अभियान से प्रेरित होकर जिले भर में पांच सौ पौधों का रोपण करने का संकल्प लिया है।पर्यावरण संरक्षण और चहुंओर हरियाली लाने के मकसद से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने लगभग साढ़े 11 लाख पौधरोपण करने का संकल्प लिया है। उनके इस अभियान को गति प्रदान करते हुए पत्रकार कल्याण परिषद ने पंडित दीनदयाल पार्क में पौधरोपण का कार्यक्रम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के सानिध्य में आयोजित किया। इस मौके पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने शनि अमावस्या के मौके पर सर्वप्रथम समी के पौधे का रोपण पूजा अर्चना के साथ किया। तत्पश्चात कदम, अशोक आदि के पौधों का रोपण किया। पत्रकार कल्याण परिषद के संभागीय अध्यक्ष रामबाबू सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष नवीन चंदेरिया ने महाराज श्री का फूलमालाएं पहनाकर आत्मीय अगवानी की। इस मौके पर महाराज श्री ने कहा है कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए पौधे का रोपण करे और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाए।