बेनी सागर बांध के पास हुई लूट का बमीठा पुलिस ने किया खुलासा

बेनी सागर बांध के पास हुई लूट का बमीठा पुलिस ने किया खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट/छतरपुर(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ कार्यालय)एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर बमीठा थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने पिछले दिनों हुई लूट का किया खुलासा,दिनांक 22 मई को रात्रि करीब 11:00 बजे बेनी सागर बांध की पुलिया के समीप अज्ञात चार आरोपियों ने अखिलेश रैकवार के साथ मारपीट कर की थी लूट,आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल दो मोबाइल एक चांदी की चेन तथा 2 हजार रुपए की थी लूट,एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी ने आरोपियों को धर दबोचा,बमीठा पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,लूटी गई बाइक सहित अन्य सामग्री की जप्त,इसके साथ आरोपियों ने खजुराहो एवं राजनगर की एक मोटरसाइकिल चोरी एवं एक लूट की स्वीकार, इस टीम में एसआई शैलेंद्र सिंह रावत,एएसआई आर के तिवारी,अशोक शर्मा,नारायणदास,केशव सिंह परिहार,प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा,रामकृपाल शर्मा,आरक्षक देवेंद्र,प्रभात,धर्मेंद्र जाटव,इस्लाम सहित साइबर सेल की टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!