नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने अपने क्षेत्र की जनता का किया आभार व्यक्त
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने अपने क्षेत्र की जनता का किया आभार व्यक्त
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
___________________
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)- जनपद महोबा के
तहसील कुलपहाड़ के ग्राम मुढ़ारी से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव की पत्नी आशारानी के द्वारा मुढारी जिला पंचायत सीट से भारी बहुमत से ( विजय ) नवनिर्वाचित होने पर आशारानी के पति प्रान सिंह यादव ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और लोगों विश्वास दिलाया कि मैं आपके गांव में आपके बीच अपना विश्वास बढ़ाने आया हूं और आपके विश्वास और प्यार को आजीवन घटने नहीं दूंगा एवं सुख – दुख की हर घड़ी में आपका हमेशा साथ दूंगा मुढारी गांव की हरिजन बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रहीं जहां पर बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के पद चिन्हों एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलने वाले उनके सैकड़ों समर्थकों की तादाद रही जिन्होंने चुनाव के पहले और आज समाजवादी पार्टी के महोबा से वर्तमान में जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव से उनकी पत्नी आशारानी के द्वारा जिला पंचायत का चुनाव जीतने के बाद मांग रखी कि हमारे ऐतिहासिक ग्राम मुढारी में अम्बेडकर पार्क एवं पार्क में ही अम्बेडकर जी की प्रतिमा का नवनिर्माण कर अनावरण जो भी प्रत्याशी करेगा उसे ही अनुसूचित वर्ग का वोट एवं सपोर्ट किया जायेगा जिसके लिए जिलाध्यक्ष जी के द्वारा हुंकार भरी गई थी वादा कर अनुसूचित समाज के लोगो को पूर्णतः विश्वास दिलाया गया था कि इस सामाजिक कार्य को हमारे द्वारा सबसे पहले किया जाएगा इसके तुरंत बाद पेयजल की अति गंभीर समस्या को दूर किया जायेगा जिसका आज उन्होंने मंच के माध्यम से लोगों से वादा किया है कि मेरे द्वारा किए गए सभी वादें पूरे किए जाएंगे और मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगा यह सुनकर सभी मौजूद ग्रामवासी खुशी के मारे झूमने लगे और समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और इन घोषणाओं के तुरंत बाद ही समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय अखिलेश यादव जी के द्वारा आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनके द्वारा की जाने वाली घोषणाओं का पिटारा भी जिलाध्यक्ष जी के द्वारा खोला गया जिसमें उन्होंने बताया कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में थी तब माताओं बहनों को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी और अगर 2022 में हमारी सरकार आती है तो इस धनराशि को बढ़ाकर 2000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा ठीक इसी प्रकार से जब ग्रामवासियों ने आवास ना होने की मांग की तो उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में लोहिया आवास दिए जाते थे जिसमे पात्रों को तीन लाख पांच हजार रुपए दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 2022 में सरकार बनने पर पांच लाख पांच हजार रुपए करने का वादा किया गया है।एवं वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए जिलाध्यक्ष जी ने कहां है कि वर्तमान सरकार किसान, नौजवान एवं उद्योग विरोधी सरकार है जिसे आने वाले विधानसभा चुनाव में जड़ से उखाड़ फेकने का काम सभी समाज के लोगो को एकजुट होकर करना होगा क्योंकि आज जो सरकार राज्य एवं केन्द्र में बनी बैठी है यह बेऔलाद सरकार है इसलिए गरीबों और किसानों का दुख – दर्द समझ नहीं पा रही हैं।