दलित मजदूरों के साथ की मारपीट

*दलित मजदूरों के साथ की मारपीट*

दलित मजदूरों के साथ की मारपीट ग्राम नौगांव थाना पनवाड़ी के रहने वाले है परिवार दिल्ली से मेहनत मजदूरी करने के लिए 07 .06 .2021 को वेलकम टी0वी ट्रैवल से 6 लोगों का टिकट लिया था जिस बस का समय दिल्ली जाने का समय 3:30 बजे दिन है जो अपने उक्त निर्धारित समय से नहीं आई इस कर प्रार्थी के परिवार वाले 1.00 बजे रात तक बैठे बैठे अपने गांव वापस चले गए और पुनः दिनांक 08.06.2021 को समय 2.00 बजे दिन दिल्ली जाने हेतु 6 लोगों के साथ पनवाड़ी आए और बस मालिक से एक अपनी टिकट के पैसों की मांग की और कहा कि अब हमें आपकी बस से नहीं जाना है इसलिए आप हमारे पैसे वापस कर दें लेकिन बस संचालक ने07.06.2021 बाला टिकट कैंसिल करके दिनांक 08,06,2021 को पुनः दूसरा टिकट दे दिया लेकिन उस दिन भी बस नहीं आई तो मुझ प्रार्थी ने अपने सभी टिकट कैंसिल करने व रुपए वापस करने के लिए कहा तो इसी बात को लेकर विवाद होने लगा किस समय और इस विवाद को देखकर जगदंबा टेबल्स का स्टाफ के सभी लोग व वारसी टेबल्स की स्टाफ के लोग जिनके नाम सानू, पप्पु, चांद मोहम्मद, रसूल, वह निजाम आदि लोगों ने एकत्रित होकर मुझ प्रार्थी व मेरे साथियों को लात घुसा से मारने पीटने लगे तथा मां बहन की बुरी बुरी गालियां देते हुए कह रहे थे कि तुम्हारा रूपया वापस नहीं होगा बस आती है तो ठीक है और यदि बस नहीं आती है तब भी तुम्हारा रूपया वापस नहीं करेंगे रसूलनर मुझ प्रार्थी को गुम्मा उठाकर मारा और सभी लोग जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कह रहे थे कि
चमरो को मारो इसी मारपीट में मेरे 1500 रुपए छीन लिए मारपीट से मुझ प्रार्थी को वाह राजकुमार पुत्र हीरालाल को गंभीर चोटें आई हैं साथ में जो महिलाएं भी उनको भी उपरोक्त नियमों ने चप्पल और जूतों से मारपीट की है प्रार्थी घटना की रिपोर्ट करने के लिए थाना पनवाड़ी गया तो थाना पुलिस द्वारा प्रार्थी का लिखा होगा प्रार्थना पत्र ले लिया गया और रिपोर्ट नहीं लिखी गई राखी रात 10:00 बजे तक थाने पर अपने साथियों के साथ बैठा रहा लेकिन जब रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो प्रार्थी वापस आने घर आ गया और आज दिनांक 09.06.2021 को सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे दिन तक थाने पर बैठे रहे लेकिन थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी गई और बार-बार कहा गया कि पहले जांच करेंगे फिर पुत्र लिखेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *