भ्रष्टाचार का भूत “
बुधवार – ताटंक छंद प्रतियोगिता
विषय – ” भ्रष्टाचार का भूत ”
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
दर्शन कर लो आज साथियों ,
लोलुप शिष्टाचारी का ।
रग -रग शिष्टाचार दिखाता ,
ऐसे भ्रष्टाचारी का ।।
तन-मन सजता सत्य निष्ठ सा ,
लेकिन मिथ्या भाषी है ।
धर्म-कर्म का घोर विरोधी ,
जाता मथुरा काशी है ।।
जपे राम मुख बगल में छुरी ,
बनता धर्माचारी है ।
नित्य प्रेम सौंदर्य सजाता ,
कहाता ब्रह्मचारी है।।
मधुर ध्वनि मुख वाणी निकले ,
अंतः मिथ्याचारी है ।
मित्र भाव रख सबको लूटे ,
मानव भ्रष्टाचारी है ।।
==========//=========
( नरेन्द्र वैष्णव )
सक्ती