एडीओ पंचायत जैतपुर ने पंचायती राज एक्ट को रख दिया ताक पर,खुलेआम उड़ाई धज्जियां

एडीओ पंचायत जैतपुर ने पंचायती राज एक्ट को रख दिया ताक पर,खुलेआम उड़ाई धज्जियां

विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/जैतपुर/महोबा(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
विकासखंड जैतपुर में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर तैनात कमलेश अनुरागी के संबंध में ग्राम पंचायत लेवा के मलखान सिंह कुशवाहा पुत्र बहादुर ने मुख्य विकास अधिकारी के यहां लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है
कि यह विकासखंड जैतपुर में 10 वर्षों से भी अधिक समय से तैनात हैं जिस कारण इनकी पुराने प्रधानों के साथ अच्छी सांठगांठ है और यह उनके साथ मिलकर ग्राम पंचायत के धन का बंदरबांट कर रहे हैं इसलिए इनको विकासखंड जैतपुर से अन्यत्र जगह स्थानांतरण किया जाना अति आवश्यक है।
क्योंकि यह विकास कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं इसके साथ ही ग्राम पंचायत ननवारा के छक्की लाल कुशवाहा ने भी शिकायत की है उनका भी यही आरोप है कि एडीओ पंचायत के द्वारा मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है यह मुझसे व्यक्तिगत रंजिश भी मानते हैं इन्होंने मेरे साथ इस पंचायत चुनाव में धोखेबाजी कर मुझे पंचायत सदस्य का प्रमाण पत्र नहीं देने दिया जबकि मैं पंचायत सदस्य का चुनाव जीता हूं मुझे 57 मत प्राप्त हुए व मूलचंद्र पाल जो हारा उसे मात्र 29 वोट मिले थे लेकिन हारे हुए प्रत्याशी का इन्होंने नाम पंचायत सदस्य के विजई प्रत्याशी में जुड़वा दिया । जबकि मेरे गांव में मात्र एक ही पंचायत सदस्य की सीट पर चुनाव हुआ था बाकी सभी निर्विरोध हुए थे लेकिन इसके बावजूद भी मेरे साथ नाइंसाफी की गई है, न तो मेरा लिस्ट में नाम दिया गया और न ही मुझे प्रमाण पत्र दिया गया जो व्यक्ति हार चुका था उसको इन्होंने विजई घोषित करा कर उसको प्रमाण पत्र दिया इसकी शिकायत मैंने कई जगह की लेकिन मेरी कोई सुनने वाला नहीं है यह मुझसे पहले से ही रंजिश मानते हैं क्योंकि मुझे मृत दिखाकर मेरी वृद्धा पेंशन भी रुकवा दी थी दो वर्ष पहले इन्होंने यह कारनामा मेरे साथ किया था मेरी वृद्धा पेंशन रुकी हुई है।इन दोनों प्रार्थना पत्रों में सामूहिक रूप से गांव के कई लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं जिनमें कमलेश ,वीरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार ,चतुर्भुज ,नरेश ,भान सिंह आदि ग्रामवासी ननवारा व अखिलेश यादव ,राजू ,रामेश्वर पाल ,सुमेर सिंह, विजेंद्र कुमार, कुंजीलाल, कल्याण सिंह, रोहित, कैलाश चंद, राजकुमार लेवा के ग्रामीणों ने लिखित प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *