जुए खेलने के विवाद मे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या
जुए खेलने के विवाद मे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या
गांव में दहशत का माहौल, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद।
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)
कोई क्या जाने कि ताश के पत्ते भी भला किसी की जान लेने का कारण बन सकते है जी हाँ, ऐसा ही मामला सामने आया है, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से जहां पर ताश के पत्ते खेलते समय झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी…
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुरवा पनवाड़ी गांव में जुए खेलने के विवाद में एक युवक ने ने कुल्हाड़ी से हमला कर एक अधेड़ की हत्या कर दी मृतक को जिन्दा समझ आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया अधेड़ की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हत्या से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने हमलावर के घरों को आग के हवाले कर दिया बवाल की सूचना के बाद जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने कई थानों की फोर्स के साथ गाँव में डेरा डाल दिया है। मामला अजनर थानाक्षेत्र के पुरवा पनवाड़ी गाँव का है जहाँ के निवासी रामपाल राजपूत उम्र 45 साल पुत्र राजाराम राजपूत और देवकरन पाल के बीच ताश के पत्ते खेलते समय विवाद हो गया दोनों पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष के देवकरन ने रामपाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया आनन-फानन में घायल रामपाल को परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया रामपाल की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। रामपाल की मौत की खबर से आक्रोशित परिजनों ने द्वारा आरोपियों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया । बवाल की सूचना पर जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ गाँव मे डेरा डाल स्तिथि नियंत्रण करने के प्रयास किये जा रहे हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि हम लोगों ने अपनी आंखों से कुछ नहीं देखा है, ग्रामीणों ने बताया कि रामपाल को देवकरण ने कुल्हाड़ी से मारा है, मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा धारा 302 मे पंजीकृत कर दिया गया है जल्दी गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाएगी। गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।