गर्भवती महिला ने पति सहित ससुरालीजनों पर लगाया दहेज उत्पीड़न व पुत्री को जन्म देने पर मारपीट करने का आरोप
गर्भवती महिला ने पति सहित ससुरालीजनों पर लगाया दहेज उत्पीड़न व पुत्री को जन्म देने पर मारपीट करने का आरोप।
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के गुलाब नगर इलाके की निवासी महिला ने अपने पति सहित अन्य ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न को लेकर प्रताड़ित करने व पुत्री को जन्म देने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए राठ कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। राठ कस्बे के गुलाबनगर इलाके की निवासी महिला करिश्मा पत्नी विजय ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि, उसकी दो मासूम बच्चियां हैं तथा वर्तमान समय में वह गर्भवती भी है। बताया कि, उसका विवाह वर्ष 2017 में ग्राम गौरहारी जनपद महोबा के निवासी विजय पुत्र रामनाथ के साथ हुआ था बताया कि, विवाह के उपरांत उसके ससुरालीजन उसे दहेज की मांग को लेकर उसके साथमारपीट कर प्रताड़ित करने लगे थे तथा दहेज में मोटरसाइकिल, फ्रिज , टीवी, कूलर व सिलाई मशीन की मांग पूरी ना करने पर उसे घर से भी निकाल दिया था। बताया कि, वह कस्बे के गुलाबनगर इलाके में निवास कर रही है। बताया कि, उसका पति विजय आये दिन शराब के नशे में उसके घर में आकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता है। तथा इस बार लड़की को जन्म देने पर जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने आज रविवार को राठ कोतवाली में प्रार्थना देकर आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।